IND vs AUS: सिडनी की पिच से भारत को फायदा? पांचवे टेस्ट से पहले क्यूरेटर ने दी खुशखबरी  

Sydney Cricket Ground
X
Sydney Cricket Ground
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है।

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया के हौसले पस्त हैं। खासतौर पर सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की जमकर आलोचना हो रही है। इनको शॉट सेलेक्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट की माने तो ये खिलाड़ी बार-बार अपना विकेट थ्रो कर रहे हैं। सीरीज का आखिरी और पांचवा टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर एडम लुईस ने मुकाबले से पहले पिच की तैयारियों को लेकर बात की है। टेस्ट शुरू होने में अभी 2 दिन बचे हैं। पिच बनने की आखिरी स्टेज में है। हमने बुधवार सुबह कवर हटा दिए हैं। 7 एमएम की कटौती के साथ एक रोलर भी दिया है, जिससे पिच अच्छी तरह दब गई है। मैं पिच को लेकर खुश हूं। सिडनी का मौसम गर्म है, इसलिए हल्की पानी छिड़क रहे हैं ताकि नमी बरकरार रहे। हम आगे भी रोलिंग करेंगे।

सिडनी की पिच का मिजाज कैसा
पिच क्यूरेटर के अनुसार, सिडनी में गर्म मौसम है, इसलिए पानी डालकर नमी बनाए रखने की कोशिश करेंगे। ऐसे में पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। तेज गेंदबाज सीम मूवमेंट का फायदा उठा सकेंगे। हालांकि, सिडनी के विकेट पर सामान्यत: गेंदबाजों को समान गति और उछाल मिलता है, इसलिए जैसे-जैसे दिन गुजरेगा बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां अनुकुल हो जाएगी।

वहीं, चौथे और पांचवे दिन स्पिनरों को मदद मिलेगी। ऐसे में भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन को खेलना बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। पिच के मुताबिक, टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करना चाहिए।

सिडनी में कैसा है भारत का रिकॉर्ड
हालांकि सिडनी में भारत का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। टीम इंडिया ने अब तक इस मैदान में 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से भारत ने एक ही मुकाबला जीता। 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो 7 टेस्ट ड्रॉ रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story