RR Playoffs scenario: आरसीबी से हार के बाद कैसे राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच सकती, क्या है समीकरण?

RR ipl 2025 Playoffs scenario: आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए हर मैच के साथ प्लेऑफ की राह मुश्किल होती दिख रही। गुरुवार को रियान पराग की कप्तानी में टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह राजस्थान की आरसीबी के खिलाफ दूसरी हार और इस सीजन में टीम ने लगातार पांचवां मुकाबला गंवाया, जिससे RR लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
राजस्थान की ये हार सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि लगातार टूटती उम्मीदों की कड़ी है। बीते तीन मुकाबलों में टीम मजबूत स्थिति में होते हुए भी हार गई – और यही बात फैंस के दिल तोड़ रही है। टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें से 7 में हार का सामना किया है। टीम के 4 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम 8वें स्थान पर है। अब राजस्थान के 5 मैच बचे हैं और अगर टीम सभी मैच जीतती है तो भी अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच सकती है। लेकिन ये प्लेऑफ की रेस के लिए काफी नहीं लग रहे।
गुजरात टाइटंस, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ दो और जीत की जरूरत है ताकि वो 14 से ऊपर पहुंच जाएं। वहीं, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को तीन-तीन जीत चाहिए। कोलकाता नाइट राइडर्स के पास भी 16 अंक तक पहुंचने का मौका है – ऐसे में राजस्थान का सफर अब सिर्फ चमत्कार पर टिका है।
राजस्थान रॉयल्स का बचा हुआ शेड्यूल – हर मैच नॉकआउट जैसा
28 अप्रैल: बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर
1 मई: बनाम मुंबई इंडियंस, जयपुर
4 मई: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता
12 मई: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जयपुर
16 मई: बनाम पंजाब किंग्स, जयपुर
अब टीम को हर हाल में बचे हुए सभी पांच मैच जीतने होंगे। एक भी हार, और प्लेऑफ की अंतिम उम्मीद भी खत्म हो जाएगी। 2009-10 के बाद पहली बार राजस्थान को एक ही सीजन में लगातार पांच हार मिली हैं। ऐसे में रियान पराग की अगुआई वाली टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती खुद को फिर से खड़ा करने की है।
(प्रियंका)
