psl 2025: 'मैं बाबर से माफी मांगता हूं...' भारत के दामाद ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के लिए क्यों ऐसा कहा

hasan ali on babar azam
X
hasan ali on babar azam
hasan ali on babar azam: पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हसन अली ने 'किंग कर लेगा' वाले बयान पर कहा कि अगर ये बात गलत लगी तो मैं माफी मांगता हूं लेकिन बाबर आज भी पाकिस्तान के बेस्ट खिलाड़ी हैं और वो जल्द फॉर्म में लौटेंगे।

hasan ali on babar azam: कराची किंग्स के तेज गेंदबाज़ हसन अली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह वही पुराना बयान–'किंग कर लेगा, जो उन्होंने बाबर आज़म के सपोर्ट में दिया था। लेकिन फैंस का मानना है कि तभी से बाबर का फॉर्म खराब हो गया। अब जब इस बयान को लेकर हसन से दोबारा पूछा गया तो उन्होंने बेहद शांत अंदाज़ में अपना जवाब दिया।

हसन अली ने कहा, 'अब मैं करियर और ज़िंदगी के उस मुकाम पर हूं जहां ट्रोलिंग असर नहीं करती। हमने बाबर को ‘किंग’ कहा और उसका साथ दिया। अगर लोगों को लगता है कि ‘King Kar Lega’ कहना मेरी गलती थी मैं बाबर समेत सभी फैंस से माफी मांगता हूं।' हालांकि माफ़ी के साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि बाबर आज़म पर उनका भरोसा अब भी अटूट है।

'जल्द होगी बाबर की वापसी'
हसन ने आगे कहा, 'मेरा मानना अभी भी वही है- बाबर आजम पाकिस्तान का बेस्ट था, है और रहेगा। वो जल्द वापसी करेगा, हर खिलाड़ी के करियर में मुश्किल वक्त आता है।'

हसन अली का गेंद से प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। लेकिन उनके इस दमदार स्पेल के बावजूद कराची किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। लाहौर ने 201/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया और जवाब में कराची की टीम सिर्फ 136 रन पर सिमट गई।

टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए हसन बोले, 'हम चीज़ों का रिव्यू करेंगे। एक मैच में हम छाए रहते हैं और अगले में बल्लेबाज़ी फ्लॉप हो जाती है। सीखने की जरूरत है। अगर परफॉर्म करेंगे तो टीम में खेलेंगे। मैं आज भी सबसे बेहतरीन टी20 गेंदबाज़ों में से एक हूं। मैं हमेशा कमबैक की सोच के साथ ट्रेनिंग करता हूं। बाकी फैसला सेलेक्शन कमेटी का है।' हसन का ये जवाब जहां आलोचकों को करारा जवाब था, वहीं बाबर के लिए भी सपोर्ट का मजबूत संकेत था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story