gt vs rr preview: गुजरात टाइटंस घर में राजस्थान रॉयल्स का करेगी सामना, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने पर नजर

gt vs rr preview: आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला बुधवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात के लिए अबतक ये सीजन शानदार रहा। टीम ने अबतक खेले 4 में से तीन मैच जीते हैं और अगर बुधवार को गुजरात की टीम राजस्थान को हराने में सफल होती है तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।
दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स ने अबतक 4 मैच खेले हैं और इसमें से 2 जीते और इतने ही गंवाए हैं। दोनों टीमों के लिए अच्छी बात ये है कि दोनों ने ही अपने पिछले मुकाबले जीते हैं। राजस्थान ने पंजाब किंग्स को उसके घर में मात दी थी जबकि गुजरात ने भी सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में रौंदा था। यानी दोनों के ही हौंसले बुलंद होंगे।
टॉप ऑर्डर गुजरात की बड़ी ताकत
गुजरात की कामयाबी का सबसे बड़ा कारण उसका टॉप ऑर्डर रहा है। शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और जोस बटलर ने अब तक टीम के 715 में से 503 रन बनाए हैं – यानी करीब 70% रन। टीम का 'प्लान A' जोरदार चल रहा। लेकिन क्या ये ज़्यादा अच्छी बात है? टी20 फॉर्मेट में अनिश्चितता हमेशा बनी रहती है और अब तक का सफर देखने के बाद साफ है कि मिडिल ऑर्डर को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। जब जरूरत पड़ेगी, क्या तब चल पाएंगे शाहरुख खान और राहुल तेवतिया? ये बड़ा सवाल है।
राजस्थान का टॉप ऑर्डर कमजोर
राजस्थान इस दौर से गुजर चुका है। यशस्वी जायसवाल की खराब फॉर्म और संजू सैमसन की इंजरी से वापसी ने मिडिल ऑर्डर को जल्दी एक्सपोज़ कर दिया। लेकिन इसी दौर में नीतीश राणा और ध्रुव जुरेल जैसे प्लेयर्स ने खुद को साबित किया और चेन्नई के खिलाफ गुवाहाटी में शानदार जीत दिलाई। राणा एंड कंपनी, शाहरुख एंड कंपनी से ज्यादा तैयार दिख रही है।
जोस बटलर अब टाइटंस की जर्सी में दिखेंगे लेकिन उन्होंने 7 साल रॉयल्स के साथ बिताए हैं और 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सीजन से पहले संजू सैमसन ने भी कहा था कि बटलर को रिलीज़ करना उनके लिए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था। अब ये मुकाबला निजी भी हो गया है।
दोनों टीमों की संभावित XI
गुजरात टाइटंस (संभावित XI): शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अर्शद खान/वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
राजस्थान रॉयल्स (संभावित XI): यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय/शुभम दुबे, महीश तीक्षणा, युधवीर सिंह/तुषार देशपांडे।
राशिद खान का जलवा फीका पड़ रहा?
600 से ज्यादा टी20 विकेट ले चुके राशिद खान जैसे खिलाड़ी पर शक करना जल्दबाज़ी होगी। लेकिन पिछले दो सीजनों में उन्होंने 16 मैच में सिर्फ 11 विकेट लिए हैं और उनका इकोनॉमी रेट 8.84 रहा है। ये आंकड़े सवाल तो उठाते ही हैं।
अहमदाबाद में कैसी होगी पिच और कंडीशन?
अहमदाबाद की पिच पर या तो स्लो ब्लैक सॉयल होगी या बाउंसी रेड सॉयल। लेकिन आंकड़ों की मानें तो यहां बल्लेबाज़ों को मदद मिलती है – इस सीजन 9.76 रन प्रति ओवर की दर से रन बने हैं।