ipl 2025: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, बिना मैच खेले ही 'सुपरमैन' आईपीएल 2025 से बाहर

glenn Phillips ruled out Of ipl 2025: गुजरात टाइटन्स को IPL 2025 में एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के विदेशी खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फील्डिंग के दौरान उन्हें ग्रोइन में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह अब न्यूजीलैंड लौट चुके हैं। IPL की ओर से जारी बयान में इसकी पुष्टि की गई है।
6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मैच में फिलिप्स बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर मैदान पर आए थे। SRH की पारी के पांचवें ओवर के बाद उन्होंने चौथी गेंद पर फील्डिंग करते हुए विकेटकीपर की ओर एक तेज थ्रो फेंका, लेकिन उसी दौरान उनकी ग्रोइन में खिंचाव आ गया। वह तुरंत दर्द में नीचे बैठ गए और कुछ देर बाद GT के साथी खिलाड़ियों की मदद से मैदान से बाहर चले गए।
IPL के इस सीजन में फिलिप्स को गुजरात की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बावजूद वह टीम के साथ जुड़े हुए थे। अब उनके बाहर होने से GT के पास केवल पांच विदेशी खिलाड़ी बचे हैं।
गुजरात को पहले ही 3 अप्रैल को कैगिसो रबाडा का झटका लग चुका है, जो एक व्यक्तिगत कारण से स्वदेश लौट गए थे। अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है और टीम ने उनका रिप्लेसमेंट भी नहीं घोषित किया है।
GT ने इस सीजन के लिए सिर्फ सात विदेशी खिलाड़ी खरीदे थे, जिनमें से जोस बटलर, राशिद खान और शेरफेन रदरफोर्ड अब तक सभी मुकाबले खेल चुके हैं। टीम के पास अब अफगानिस्तान के ऑलराउंडर करीम जनत और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोट्जी ही बचे हैं। कोट्जी भी हाल ही में चोट से उबर रहे हैं और इस साल SA20 व चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रह चुके हैं। टॉप पर चल रही GT के लिए ये विदेशी खिलाड़ियों की कमी चिंता का विषय बन सकती है।