Pakistan Cricket: 'वो तो जोकर है...' आकिब जावेद पर पाकिस्तान के पूर्व कोच ने कसा तंज, बोले- मेरे खिलाफ साजिश की

jason gillespie on aaqib javed
X
jason gillespie on aaqib javed
jason gillespie on aaqib javed: पाकिस्तान के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने टीम के अंतरिम कोच आकिब जावेद पर उन्हें कमजोर करने और पर्दे के पीछे से कोच बनने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

jason gillespie on aaqib javed: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के अंतरिम हेड कोच आकिब जावेद पर तीखा हमला बोला। गिलेस्पी ने आरोप लगाया कि आकिब ने पाकिस्तान टीम के साथ उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें कमजोर करने की कोशिश की और पर्दे के पीछे से हेड कोच की भूमिका हथियाने की कोशिश की।

गिलेस्पी, जो कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान के टेस्ट कोच के पद से हटे थे, ने पहली बार अपने अचानक इस्तीफे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आकिब ने न सिर्फ उन्हें बल्कि पाकिस्तान के पूर्व व्हाइट-बॉल कोच गैरी कर्स्टन को भी कमजोर करने की कोशिश की थी।

कर्स्टन और गिलेस्पी का पाकिस्तान टीम से अचानक हटना
आकिब जावेद उस समय पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता थे, जब गिलेस्पी और कर्स्टन टीम को कोचिंग दे रहे थे। हालांकि, कुछ महीनों के भीतर ही कर्स्टन ने अपना पद छोड़ दिया था। उनके जाने के बाद गिलेस्पी को व्हाइट-बॉल टीम की जिम्मेदारी सौंप दी गई लेकिन दो महीने बाद ही उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया। इसके बाद आकिब को अंतरिम कोच बनाया गया।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की करारी हार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में लगातार हो रहे बदलावों का असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, और टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई। आकिब ने इस असफलता का ठीकरा बोर्ड पर फोड़ा और कहा कि बार-बार बदलाव की वजह से टीम पर असर पड़ा। लेकिन गिलेस्पी ने आकिब की इस सफाई को खारिज कर दिया और उन पर ही आरोप लगा दिया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह हास्यास्पद है। आकिब पर्दे के पीछे गैरी और मुझे कमजोर करने की कोशिश कर रहे थे ताकि वह सभी प्रारूपों में कोच बन सकें। वह एक जोकर हैं।'

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेरा
लगभग तीन दशक बाद पाकिस्तान में एक बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ लेकिन न्यूजीलैंड ने मेजबानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान को पहले ही मैच में 60 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी आगे बढ़ने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गईं।

भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' जैसा था, लेकिन टीम यहां भी हार गई। पाकिस्तान की किस्मत अब बांग्लादेश के हाथों में थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर पाकिस्तान को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच धुल गया। टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने व्हाइट-बॉल टीम में बड़े बदलाव करने का फैसला किया है, ताकि भविष्य में टीम को मजबूत बनाया जा सके

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story