eng vs nz: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग-11, आरसीबी ने जिसे खरीदा उसका 21 साल में होगा डेब्यू

jacob graham bethell
X
england playing xi for 1st test against new zealand: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 घोषित की।
eng playing xi vs nz test: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 नवंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 घोषित कर दी। आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी द्वारा खरीदे गए जैकब बेथेल का डेब्यू होगा। वो तीन नंबर पर बैटिंग करेंगे।

England playing xi vs nz test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में 21 साल के ऑलराउंडर जैकेब बेथेल को भी जगह दी है। बेथेल का टेस्ट डेब्यू होगा। एक दिन पहले ही बेथेल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.60 करोड़ में खरीदा था।

चोटिल जॉर्डन कॉक्स की गैरहाजिरी में ओली पोप विकेटकीपिंग करेंगे। 24 नवंबर को कॉक्स के दाहिने अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था और उन्हें स्कैन के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था। कॉक्स 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। कॉक्स को जेमी स्मिथ की जगह टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार किया गया था। स्मिथ पहले बच्चे के जन्म के दौरान पत्नी के साथ रहने के लिए दौरे से बाहर हो गए हैं।

इंग्लैंड ने बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव की घोषणा की है। चूंकि पोप विकेटकीपिंग करेंगे, इसलिए वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे। डेब्यूटेंट बेथेल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। जो रूट ने बेथेल की अतिरिक्त उछाल से निपटने की क्षमता को देखते हुए शीर्ष क्रम में उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। रूट ने कहा, 'मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर उनका लुक बहुत पसंद है। मैं जैकब और उनके परिवार को लंबे समय से जानता हूं और उन्हें बारबाडोस और फिर वारविकशर में एक खिलाड़ी के तौर पर बढ़ते देखना बहुत अच्छा लगा। हाल ही में उन्होंने सफ़ेद गेंद के खेल में जो किया है, वह असाधारण है।'

England's playing XI for first Test against New Zealand: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story