eng vs zim: इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए टीम घोषित की, 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल, स्टोक्स की वापसी

england test squad vs zimbabwe
X
england test squad vs zimbabwe
England squad for Zimbabwe test: जिम्बाब्वे के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाले इकलौते टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया। 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है। बेन स्टोक्स की वापसी हुई है।

England squad for Zimbabwe test: इंग्लैंड ने इस महीने के अंत में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे बड़ा सरप्राइज है दो अनकैप्ड खिलाड़ियों, सैम कुक और जॉर्डन कॉक्स को स्क्वॉड में जगह मिलना। यह मुकाबला 22 मई से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा।

27 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ सैम कुक ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके नाम 302 फर्स्ट क्लास विकेट हैं, वो भी सिर्फ 18.49 की औसत से। कुक ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' दौरे पर भी कोचों को खासा प्रभावित किया था। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जॉर्डन कॉक्स को दो बार पहले भी स्क्वॉड में जगह मिल चुकी है, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। इस बार वे शानदार फॉर्म में हैं—2025 काउंटी सीज़न की शुरुआत उन्होंने 117 और 82 रनों की पारियों के साथ की है।

अनुभवहीन गेंदबाज़ी लाइन-अप
टीम में कई अनुभवी गेंदबाज़ चोटिल हैं। क्रिस वोक्स और मार्क वुड अनुपलब्ध हैं, जिससे तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण नया और कम अनुभव वाला दिख रहा है। गस एटकिंसन और मैथ्यू पॉट्स अब सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं, स्पिन विभाग में शोएब बशीर मौजूद हैं, जिनके पास 15 टेस्ट मैचों का अनुभव है।

जैक क्रॉली पर भरोसा बरकरार
ज़ाक क्रॉली का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है, लेकिन मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए युवा बल्लेबाज़ बेन मैककिनी को टीम में नहीं चुना। क्रॉली को उनके भारत और ऑस्ट्रेलिया में किए गए अच्छे प्रदर्शन की वजह से बनाए रखा गया है।

स्टोक्स की वापसी
कैप्टन बेन स्टोक्स चोट के बाद पहली बार मैदान पर वापसी करेंगे। हालांकि शुरुआत में वो सिर्फ बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इंग्लैंड की नज़र इस मैच के जरिए आगामी भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ की तैयारियों पर भी है।

England squad for Zimbabwe Test: बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story