ENG vs SL Test: जेमी स्मिथ ने चौथे टेस्ट में ठोका पहला शतक, इंग्लैंड को दिलाई बढ़त; हम वतन खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड   

Jamie Smith first Hundred
X
जेमी स्मिथ
ENG vs SL Test: इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जेमी स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ा। उन्होंने 111 रन की पारी खेली।

ENG vs SL Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मेनचेस्टर में खेला जा रहा। तीसरे दिन इंग्लैंड के युवा बैटर जेमी स्मिथ ने इतिहास रचते हुए शतक ठोक दिया। स्मिथ ने 111 रन की पारी खेली, जिससे मेजबान टीम का पलड़ा भारी हो गया है। जेमी स्मिथ का यह चौथा टेस्ट है।

जेमी स्मिथ की पारी से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए। श्रीलंका के 236 रन के जवाब में इंग्लैंड को 122 रन की बढ़त मिली। वहीं, दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम के 3 विकेट जल्दी गिर गए। खबर लिखे जाने तक टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। लिहाजा श्रीलंका अभी भी इंग्लैंड से 47 रन पीछे है। जेमी स्मिथ ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। अब तक वह 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। यह उनका पहला शतक है। इससे पहले स्मिथ 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।

इंग्लैंड के सबसे युवा विकेटकीपर शतकवीर
जेमी स्मिथ इंग्लैंड के सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने शतक ठोका है। जेमी 24 साल 42 दिन के हैं। उनसे पहले ऐसा कारनामा लेस एम्स ने किया था। उन्होंने साल 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story