csk vs rr preview: राजस्थान रॉयल्स की चेन्नई सुपर किंग्स से टक्कर, दोनों टीमों की जीत की राह पर नजर

rr vs csk 2025 preview
X
rr vs csk 2025 preview
csk vs rr preview: आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार शाम गुवाहाटी में खेला जाएगा। दोनों टीमों की जीत की पटरी पर लौटने पर नजर है।

csk vs rr preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की जीत की राह पर लौटने पर नजर है। राजस्थान ने अब तक दोनों मुकाबले गंवाए हैं और सीएसके भी पिछला मैच हारी थी। उसे 17 साल बाद अपने घर में आरसीबी ने मात दी थी।

शुक्रवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ CSK को उनके घर में सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। इससे टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, RR लगातार दो मैच हार चुकी है और अपने कप्तान संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में नए टीम कॉम्बिनेशन को आजमा रही।

CSK के लिए सवालों की भरमार
CSK की हार के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। क्या ऋतुराज गायकवाड़ को तीसरे नंबर के बजाय ओपनिंग करनी चाहिए? क्या डेवोन कॉनवे और गायकवाड़ की जोड़ी सही रहेगी और क्या रचिन रवींद्र को नीचे भेजा जाना चाहिए?

इसके अलावा, शिवम दुबे को छठे नंबर पर भेजने का फैसला भी चर्चा में है। 2023 की आईपीएल जीत में उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की थी, ऐसे में उनका सही स्थान क्या होना चाहिए? सबसे बड़ा सवाल एमएस धोनी को लेकर है, जो RCB के खिलाफ नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए।

राजस्थान के लिए भी परेशानी कम नहीं
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी अभी तक लय में नहीं दिखी है। यशस्वी जायसवाल अब तक फॉर्म में नहीं लौटे हैं। कप्तानी कर रहे रियान पराग को नंबर 3 पर नई भूमिका सौंपी गई है, लेकिन वह अब तक छाप नहीं छोड़ सके हैं।

शिमरोन हेटमायर की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। क्या वह बहुत नीचे बल्लेबाजी कर रहे हैं? टीम के पास कोई मजबूत विदेशी बैटिंग कवर नहीं है और भारतीय विकल्प—14 साल के वैभव सूर्यवंशी और कुणाल सिंह राठौड़—अनुभवी नहीं हैं। साथ ही, इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बावजूद एक बल्लेबाज कम खिलाने की रणनीति भी सवालों में है।

दोनों टीमों के संभावित XI
CSK अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करता, लेकिन कॉनवे को सैम करन की जगह लाने की संभावना है। विजय शंकर को बल्लेबाजी ऑलराउंडर या अंशुल कम्बोज को गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में मौका मिल सकता है।

CSK (संभावित XI): रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी/विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अंशुल कम्बोज, आर. अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

वहीं, RR में संजू सैमसन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रखा जा सकता है। गुवाहाटी की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है, ऐसे में कुमार कार्तिकेय को मौका मिल सकता है।

RR (संभावित XI): संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय/तुषार देशपांडे।

दोनों टीमों का आगे का शेड्यूल
RR का यह सीजन का आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में होगा। इसके बाद वे मुल्लानपुर और अहमदाबाद में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेंगे। फिर वे अपने घरेलू मैदान जयपुर में RCB से भिड़ेंगे।

वहीं, CSK अब हर मैच के बाद घर और बाहर के मुकाबले खेलेगा। वे अपने अगले मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी करेंगे, फिर तीन दिन बाद पंजाब किंग्स से भिड़ेंगे। इसके बाद 11 अप्रैल को चेन्नई में केकेआर के खिलाफ खेलेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story