CT 2025 Final: भारत के चैंपियन बनने पर शोएब अख्तर खुश, लेकिन इस बात का है मलाल; बयां किया दर्द

Shoaib Akhtar on Champions Trophy 2025 Final
X
Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar on CT 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी के प्रेजेंटेशन समारोह में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रतिनिधि को नहीं पहुंचने पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने नाराजगी जाहिर की है। जानिए उन्होंने क्या कहा?

Shoaib Akhtar on CT 2025 Final: पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान था। हालांकि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से मना कर दी थी और अपने सभी मैच दुबई में खेल रही थी। पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ मुकाबला दुबई में आकर खेला था और टीम इंडिया से मात खाई थी। पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों का दिल उस समय टूट गया, जब पाकिस्ती टीम टूर्नामेंट के लीग स्टेज से बाहर हो गई।

इसके बाद पाकिस्तान की धरती पर फाइनल मुकाबला भी नहीं हो पाया क्योंकि टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस तरह से फाइनल मैच भी दुबई में खेला गया।

हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान अभी भी पाकिस्तान ही था। लेकिन फाइनल मैच के रिजल्ट के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) का प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। इस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हैरानी और निराशा दोनों व्यक्त की। 1996 वर्ल्ड कप के बाद कोई इतना बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित हुआ था।

शोएब अख्तर ने क्या कहा?
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो के जरिए अपनी हैरानी जताई। उन्होंने कहा, "भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है लेकिन मैंने नोटिस किया कि फाइनल के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। पाकिस्तान मेजबान था। मैं इसे समझ नहीं सकता हूं। पीसीबी का कोई प्रतिनिधि ट्रॉफी प्रजेंट करते समय मौजूद नहीं था? यह समझ के परे है। इस बारे में सोचना चाहिए। यह एक वैश्विक मंच है जहां आपको होना चाहिए था। यह सब देखकर बहुत निराशा हुई।"

बता दें जिस समय ट्रॉफी दी जा रही थी तब मंच पर आईसीसी चेयरमैन जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवाजीत साकिया खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और जैकेट्स प्रदान कर रहे थे। लेकिन जो देश इस चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट कर रहा था यानी पीसीबी, उसके कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story