BGT 2024-25 Viewership: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की व्यूअरशिप में जबरदस्त इजाफा, इतने करोड़ फैंस ने देखी सीरीज
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की व्यूअरशिप में जबरदस्त इजाफा
Border Gavaskar Trophy 2024-25 Viewership
BGT 2024-25 Viewership: बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफी 2024-25 ने जियोस्टार नेटवर्क पर जबरदस्त सफलता हासिल की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में पिछले सीरीज के मुकाबले टेलीविजन पर दर्शकों की संख्या में 74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया। सीरीज का प्रसारण जियोस्टार नेटवर्क पर किया गया, जिसने सीरीज को 'The toughest rivalry' के रूप में प्रचारित किया। इसने मील का पत्थर हासिल किया और भारत के लिए सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दूसरी टेस्ट सीरीज बन गई। यह सीरीज कुल 192.5 मिलियन (19 करोड़ 25 लाख) दर्शकों ने देखी। टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफार्मों को मिलाकर इसने कुल 52 बिलियन मिनट का वॉच टाइम हासिल किया। यह सीरीज भारतीय टेलीविजन पर सभी टेस्ट सीरीज में दूसरे स्थान पर रही, जबकि 2017 की बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफी अब भी पहले स्थान पर है।
सीरीज का प्रसारण 5 भाषाओं में किया गया और इसमें क्रिकेट के असाधारण पल, बेहतरीन प्रदर्शन और तीव्र प्रतिस्पर्धा का भरपूर समावेश था। इसने 2020 संस्करण की तुलना में टेलीविजन वॉच टाइम में 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
दर्शकों ने इस सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों- चेतेश्वर पुजारा, इरफान पठान, सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह, मुरली विजय और रवि शास्त्री की कॉमेंट्री का लुत्फ लिया। ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ जैसे एडम गिलक्रिस्ट, जस्टिन लैंगर और मैथ्यू हेडन भी कवरज में शामिल हुए।
जियोस्टार नेटवर्क के CEO संजोग गुप्ता ने कहा- हम गर्व महसूस करते हैं कि हम 'द toughest rivalry' को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचों का एक अद्वितीय और विशिष्ट परिचायक बना सके। 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' के बाद यह हमारे अगले कदम के रूप में इस प्रतिद्वंद्विता को पूरी दुनिया में एक इवेंट के रूप में स्थापित करना था।
उन्होंने आगे कहा- हमने इस सीरीज की कवरेज को एक नई डिजाइन पैकेज, नए कैमरों और विश्व स्तरीय ऑन-स्क्रीन स्पोर्टिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया, जिससे खेल प्रेमियों को एक गहरे और रोमांचक अनुभव का आनंद मिला। हम भारत में हिंदी कवरेज की सराहना के लिए आभारी हैं, जिसे दुनियाभर के भारतीय समुदाय ने सराहा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO, निक हॉकली ने भी इस सफलता पर प्रतिक्रिया दी और कहा- हमारे प्रसारण भागीदारों के साथ मिलकर इस सीरीज की कवरेज ने एक नई मिसाल कायम की। 192.5 मिलियन दर्शकों ने जियोस्टार पर बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफी को देखा, यह दर्शाता है कि क्रिकेट अब भी विशाल अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुँचने में सक्षम है और टेस्ट क्रिकेट में वैश्विक रुचि का लगातार विस्तार हो रहा है।


