ipl history: भुवनेश्वर कुमार इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, आज ध्वस्त कर सकते ड्वेन ब्रावो का ये कीर्तिमान

bhuvneshwar kumar most ipl wickets
X
bhuvneshwar kumar most ipl wickets
ipl history: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सोमवार शाम होने वाले मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

ipl history: आईपीएल 2025 में सोमवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। इस मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। भुवनेश्वर आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ सकते हैं। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक विकेट की दरकार है। फिलहाल, भुवनेश्वर कुमार के खाते में 178 मैच में 183 विकेट हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2025 के पिछले मैच में ही सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज ड्वेन ब्रावो (183 विकेट) की बराबरी की थी। बता दें कि आर अश्विन जो इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं के नाम भी 183 विकेट ही हैं। अगर भुवनेश्वर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में खेलते हैं तो वो 1 विकेट लेते ही आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने 163 मैच में 206 विकेट लिए हैं। दूसरे स्थान पर भी एक लेग स्पिनर ही हैं। पीयूष चावला ने 192 मैच में 192 शिकार किए है। आईपीएल 2025 की अगर बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद के नाम सबसे अधिक 10 विकेट हैं। दूसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क हैं। उन्होंने 3 मैच में 9 विकेट लिए हैं। गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे मोहम्मद सिराज ने भी 9 शिकार ही किए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story