BGT 2025: पर्थ टेस्ट में गंभीर के फेवरेट ऑलराउंडर को मिलेगा मौका, भारत की चौथे पेसर की समस्या दूर!

Nitish Kumar Reddy
X
भारत को मिलेगा चौथा तेज गेंदबाज
BGT 2025: टीम इंडिया पर्थ टेस्ट में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दे सकती है। रेड्डी को चौथे पेसर के रूप में खिलाया जा सकता है।

BGT 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के 2 खिलाड़ी पहले ही शुरुआती मैच से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर्थ टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस बीच खबर सामने आई है कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी पर्थ टेस्ट में खेल सकते हैं। पर्थ के मैदान पर उछाल और पेस मिलने की उम्मीद है। ऐसे में भारत चौथे सीमर के रूप में नीतीश कुमार को खिला सकता है। रेड्डी बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे। मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में तेज गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की है, लेकिन वह भी पहले टेस्ट को मिस करेंगे। टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी को देख रही है।

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा- शार्दुल ठाकुर से पहले नीतीश कुमार रेड्डी को चुनने का निर्णय भी आगे बढ़ने के बारे में है। मुझे लगता है कि हमने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है, जो हमारे लिए काम कर सकती है। हम सभी जानते हैं कि नीतीश रेड्डी कितने अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली हैं और अगर उन्हें कोई विकल्प दिया जाए, तो वह हमारे लिए काम करेंगे।

आंध्र प्रदेश से खेलने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने 21 फॉर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी में भी 56 विकेट झटके हैं। आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए भी उन्होंने प्रभावित किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story