Pahalgam attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI एक्शन में, अब पाकिस्तान के साथ कोई मुकाबला...

india vs pakistan cricket
X
india vs pakistan cricket
ind vs pak cricket: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी से भारत-पाक को अलग ग्रुप में रखने की मांग की। 2026 T20 वर्ल्ड कप और महिला वर्ल्ड कप में अब दोनों टीमों के बीच मुकाबला खटाई में पड़ता दिख रहा।

ind vs pak cricket: पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को अंदर तक हिला दिया। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, और इसके तार पाकिस्तान से जुड़े माने जा रहे। अब इसका असर क्रिकेट पर भी साफ नजर आ रहा। बीसीसीआई ने इस हमले के बाद आईसीसी को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि भारत और पाकिस्तान को किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में न रखा जाए।

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते पहले से ही नाजुक हैं। 2008 के मुंबई हमले के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज पूरी तरह बंद हो गई थी। 2012-13 में पाकिस्तान की भारत यात्रा के साथ रिश्तों को सुधारने की कोशिश जरूर हुई थी, लेकिन सीमा पार से जारी आतंकी गतिविधियों ने इन कोशिशों को अधूरा छोड़ दिया।

अब दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती हैं। इन मुकाबलों को फैंस का जबरदस्त प्यार मिलता है और आईसीसी को मोटी कमाई होती है। लेकिन इस बार हालात अलग हैं। बीसीसीआई अब इन मैचों को लेकर कड़ा रुख अपना रहा है।

2026 में भारत में ही होने वाला है अगला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट- T20 वर्ल्ड कप। लेकिन अब बहुत कम संभावना है कि इसमें भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो। महिला क्रिकेट की बात करें तो आईसीसी महिला वर्ल्ड कप भी भारत में ही होगा, और माना जा रहा है कि उसमें भी दोनों टीमें अलग ग्रुप में रहेंगी।

हाल ही में बीसीसीआई और पीसीबी ने तय किया था कि भारत या पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट्स ‘हाइब्रिड मॉडल’ में होंगे। इसका मतलब ये कि एक टीम मेजबान देश में खेलेगी और दूसरी किसी तीसरे देश में। इसी मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी भी होनी है।

एशिया कप पर भी मंडरा रहा संकट

इस साल सितंबर में भारत में एशिया कप होना है, लेकिन बीसीसीआई-पीसीबी की आपसी सहमति के चलते यह किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकता है। ताजा हालात ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को बड़ी मुश्किल में डाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप के मीडिया राइट्स करीब 170 मिलियन डॉलर में बेचे गए थे – इस शर्त पर कि हर टूर्नामेंट में कम से कम दो भारत-पाक मैच होंगे और फाइनल में तीसरे मुकाबले की भी उम्मीद रहेगी।

अब जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते फिर से तल्ख हैं, एसीसी को एशिया कप के कार्यक्रम को लेकर नई रणनीति बनानी पड़ सकती है। माना जा रहा है कि मई में आने वाला शेड्यूल अब देर से आएगा।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story