bcci annual contract: बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटरों के लिए जारी किया एनुअल कॉन्ट्र्रैक्ट, 3 प्लेयर्स को दी ग्रेड-ए में जगह

indian women cricket team
X
indian women cricket team
bcci women cricketers annual contract: बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया। हरमनप्रीत कौर समेत 3 प्लेयर्स को ग्रेड-ए में शामिल किया है।

bcci women cricketers annual contract list: बीसीसीआई ने 2024-25 के लिए भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए एनुअल रिटेनरशिप (सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) जारी कर दी। कुल 16 खिलाड़ियों को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया। अनुबंध 1 अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए किया गया है। ग्रेड-ए में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को रखा गया है। वहीं, ग्रेड-बी में कुल 4 खिलाड़ी हैं। इसमें तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर हैं।

बता दें कि पिछली बार भी हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ग्रे-ए में थे और इस बार भी तीनों को इसी कैटेगरी में ही रखा गया है। उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, तितास साधु और श्रेयंका पाटिल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह बनाने वाले नए चेहरे हैं। ग्रेड बी में केवल 4 खिलाड़ी हैं, जिनमें राजेश्वरी गायकवाड़ शामिल थीं, जो भारत की तरफ से पिछली बार जुलाई 2024 में खेलीं थीं और इस साल कॉन्ट्रैक्ट से चूक गईं।

ग्रेड-ए- हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा।
ग्रेड-बी- रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा।
ग्रेड-सी- श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, यस्तिका भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेहा राणा, पूजा वस्त्रकार।

यूएई में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में फीके प्रदर्शन के बाद व्हाइट बॉल टीम से आउट होने के बावजूद स्टार ओपनर शेफाली वर्मा रिटेंशन लिस्ट में जगह बरकरार रखने में सफल रहीं। हालांकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट और हाल ही में खत्म हुई महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में अच्छी बल्लेबाजी की थी।

ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को क्रमशः 50, 30 और 10 लाख रुपये मिलते हैं। हालांकि, उन्हें पुरुष क्रिकेटरों के बराबर ही मैच फीस मिलती है- प्रति टेस्ट 15 लाख, हर वनडे के लिए 6 लाख और प्रति टी20 3 लाख रुपये मिलते हैं।

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया की अगली चुनौती इंग्लैंड में हैं। भारत 5 टी20 और 3 वनडे की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाला है। टी20 सीरीज की शुरुआत 28 जून से होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story