bcci central contract: श्रेयस अय्यर की वापसी, ऋषभ पंत का प्रमोशन, गंभीर के चहेते की भी एंट्री; पढ़ें पूरी लिस्ट

bcci new central contract list
X
bcci new central contract list
bcci central contract 2025: बीसीसीआई ने 2025 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। कुल 34 खिलाड़ियों को अलग-अलग 4 कैटेगरी में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को A+ ग्रेड में जगह दी गई है।

bcci central contract 2025: बीसीसीआई ने लंबे इंतजार के बाद 2025 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी। हमेशा की तरह खिलाड़ियों को A+, A, B और C कैटेगरी में बांटा गया है। कुल 34 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 30 खिलाड़ी शामिल थे। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई है। इन्हें पिछली बार बीसीसाई की नाफरमानी के कारण लिस्ट से बाहर कर दिया गया था।

वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें ग्रेड B से प्रमोट कर ग्रेड A में शामिल किया गया है। उन्हें अब सालाना 5 करोड़ रुपये मिलेंगे।

A+ ग्रेड में कोई बदलाव नहीं
BCCI ने A+ ग्रेड में वही 4 खिलाड़ी बरकरार रखे हैं- रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा। ऑफ स्पिनर आर अश्विन, जो पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए थे, को इस लिस्ट से हटा दिया गया है।

पंत का प्रमोशन, अय्यर की वापसी
ग्रेड A में ऋषभ पंत के अलावा शामिल हैं- मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी। श्रेयर अय्यर, जो पिछली लिस्ट से बाहर थे, अब ग्रेड B में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके साथ इस ग्रेड में हैं- सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल। ईशान किशन, जिन्हें पिछले कुछ महीनों से भारतीय टीम से बाहर रखा गया था, अब ग्रेड C में शामिल किए गए हैं। उन्हें बतौर रिटेनरशिप 1 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कई नए चेहरे
इस साल कई युवा खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पहली बार जगह मिली है। इनमें शामिल हैं- नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, सरफराज खान, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा। ये सभी ग्रेड C में रखे गए हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर, केएस भरत, आवेश खान और जितेश शर्मा को इस बार की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

कॉन्ट्रैक्ट राशि (अनुमानित):
A+ ग्रेड: 7 करोड़

A ग्रेड: 5 करोड़

B ग्रेड: 3 करोड़

C ग्रेड: 1 करोड़

List of bcci central contracted players for 2024-25

ग्रेड A+ - रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवीन्द्र जड़ेजा
ग्रेड ए - मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुबमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
ग्रेड बी - सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर
ग्रेड सी - रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story