AUS vs PAK: पहला टी-20 ऑस्ट्रेलिया ने जीता, 7 ओवर के मुकाबले में पाकिस्तान को 29 रन से हराया; ग्लैन मैक्सवेल का तूफान

AUS vs PAK Glenn Maxwell
X
ग्लैन मैक्सवेल का तूफान
AUS vs PAK: पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 29 रन से हरा दिया है। ग्लैन मैक्सवेल ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रिवर्स स्वीप शॉट्स खेले।

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 29 रन से हरा दिया। बारिश की वजह से खेल को 7-7 का कर दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की। ग्लैन मैक्सवेल ने महज 19 गेंदों पर 43 रन ठोक दिए। उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके जड़ें। उनके अलावा मार्कस स्टायनिस ने भी 7 गेंद पर 21 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए।

पाकिस्तान की तरफ शाहीन शाह आफरीदी और नसीम शाह महंगे साबित हुए। शाहीन ने 2 ओवर में 12.50 की इकोनामी से 25 रन खर्च किए। जबकि नसीम शाह ने भी 2 ओवर में 18.50 की इकोनामी से 37 रन खर्चे। नसीम और हारिस रऊफ को 1-1 विकेट मिला। सबसे अच्छी गेंदबाजी अब्बास आफरीदी ने की। उन्होंने एक ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट झटके।

इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी बल्लेबाजी 7 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज को हाथ नहीं खोलने दिए। पाकिस्तान का टॉप और मीडिल ऑर्डर सिंगल डिजिट में ही पवेलियन लौट गया। लोअर ऑर्डर में हसीबउल्लाह खान (20) और अब्बास आफरीदी (11) ही बना पाए। पाकिस्तान की टीम 7 ओवर में 9 विकेट पर 64 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने 3-3 विकेट चटकाए। एडम जाम्पा ने 2 विकेट झटके। स्पेंसर जॉनसन को एक विकेट मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story