ind vs nz test: 'कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए...' टीम इंडिया के पूर्व कोच ने दिखाया विराट को आईना

Anil Kumble on virat kohi
X
Anil Kumble on virat kohi
anil Kumble on virat kohli: पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने विराट कोहली को खराब फॉर्म से उबरने के लिए बड़ी सलाह दी है। कुंबले ने कहा कि कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।

anil Kumble on virat kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने विराट कोहली को खराब फॉर्म से उबरने के लिए सलाह दी है। कुंबले ने कहा कि घरेलू टेस्ट सीजन शुरू होने से पहले विराट को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए था। इससे उन्हें फायदा मिलता। कोहली पुणे टेस्ट की पहली पारी में 1 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की फुलटॉस गेंद पर बोल्ड हो गए थे।

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं। ऐसे में कोहली का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए अहम है। कई भारतीय खिलाड़ियों ने घरेलू टेस्ट सीजन के शुरू होने से पहले दलीप ट्रॉफी, ईरानी कप में भी हिस्सा लिया था। रणजी ट्रॉफी में भी संभावित लगातार खेल रहेलेकिन कोहली इसमें शामिल नहीं हुए थे।

विराट को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए: कुंबले
कुंबले ने जियो सिनेमा पर कहा, "शायद असल मैच की स्थिति में सिर्फ एक या दो पारियों से कोहली को मदद मिल सकती थी। वास्तविक मैच में शामिल होना निश्चित रूप से अभ्यास से अधिक फायदेमंद है। अगर उन्हें लगता है कि पहले खेलने से उन्हें फायदा होता और टीम प्रबंधन राजी होता तो शायद ऐसा हो जाता। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि हम इसे स्पिन के खिलाफ उनके संघर्ष के इकलौते कारण के रूप में देख सकते हैं।"

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने आगे कहा, जब भी कोहली क्रीज पर आते हैं तो पिच अक्सर स्पिन को मदद करती है, जो एक अहम कारक है। अपनी पारी की शुरुआत में स्पिन के खिलाफ उनकी चुनौतियां केवल मानसिकता के कारण नहीं थीं, बल्कि स्पिन गेंदबाजों की मददगार कंडीशन के कारण भी थीं। यहां तक कि मॉर्डन डे के ग्रेट बल्लेबाजों को भी ये स्थितियां मुश्किल लगती हैं।

साल 2021 से स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड फीका रहा है। साल 2021 से एशिया में कोहली ने स्पिन के खिलाफ 26 पारियों में 606 रन बनाए हैं। इस दौरान वो 21 बार आउट भी हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story