क्रिकेट में अजब-गजब: दादा बनने की उम्र में थामा बल्ला, इस क्रिकेटर ने सबसे अधिक उम्र में किया इंटरनेशनल डेब्यू

cricket bat (AI Generated image)
X
cricket bat (AI Generated image)
Andrew Brownlee oldest cricketer to make international debut: मैथ्यू ब्राउनली 62 साल की उम्र में मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बने।

Andrew Brownlee oldest cricketer to make international debut: 62 साल की उम्र में जब ज्यादातर खिलाड़ी रिटायरमेंट ले चुके होते हैं, उस उम्र में फॉकलैंड आइलैंड्स के एंड्रूयू ब्राउनली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर इतिहास रच दिया। ब्राउनली ने 10 मार्च 2025 को कोस्टारिका के खिलाफ गुआसिमा में खेले गए T20 मैच में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी खेली। उनके इस रिकॉर्ड को मशहूर क्रिकेट मैगजीन Wisden ने कवर किया।

एंड्रूयू ब्राउनली ने तुर्की के उस्मान गॉकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में रोमानिया के खिलाफ 59 साल की उम्र में डेब्यू किया था। अब ब्राउनली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

ब्राउनली का क्रिकेट करियर अब तक भले ही बहुत लंबा ना रहा हो, लेकिन उन्होंने तीन T20 मुकाबले खेले हैं। इन तीनों मैचों में उन्होंने कुल 6 रन बनाए हैं, जिनमें दो बार वह नाबाद रहे। गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका है और अभी तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई विकेट नहीं मिला है।

ब्राउनली ने अपने डेब्यू के साथ ही एक खास क्लब में जगह बना ली है। वह अब उन चुनिंदा दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने उम्र की परवाह किए बिना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। इस लिस्ट में इंग्लैंड के जेम्स साउथर, पाकिस्तान के मीरान बख्श और भारत के रुस्तमजी जमशेदजी जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं।

ब्राउनली के डेब्यू से यह साबित होता है कि क्रिकेट वाकई 'जेंटलमैन गेम' है, जहां जुनून और जज़्बा उम्र की सीमाओं को पार कर देता है। उनकी यह कहानी न सिर्फ फॉकलैंड आइलैंड्स के क्रिकेट प्रेमियों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story