Champions Trophy: भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत, जश्न में डूबे फैंस; अमित शाह-राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई 

Champions Trophy, Amit Shah, Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal, Yogi Adityanath, IND vs PAK,
X
Champions Trophy: भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत, जश्न में डूबे फैंस; दिग्गजों ने दी बधाई
Champions Trophy: टीम इंडिया की पाकिस्तान पर मिली इस शानदार जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक कई दिग्गजों ने टीम इंडिया को बधाई दी।

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने शानदार शतक लगाया। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 रन बनाए, जबकि गिल ने 46 रन की पारी खेली। कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके।

टीम इंडिया की पाकिस्तान पर मिली इस शानदार जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। आधी रात को देश में दिवाली जैसा माहौल था। जमकर आतिशबाजी हुई। भारत की पाकिस्तान पर मिली जीत पर अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक कई दिग्गजों ने टीम इंडिया को बधाई दी।

Champions Trophy: टीम इंडिया को दिग्गजों की शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, शानदार प्रदर्शन!! बहुत बढ़िया खेली टीम इंडिया। आपने दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरकर सभी को गौरवान्वित किया है। आपके आगामी मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने X पर लिखा, 'आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ इस शानदार जीत के लिए भारतीय 'क्रिकेट टीम को बधाई! विराट कोहली को उनके शानदार शतक के लिए बधाई, जिन्होंने अपने अनुभव और कौशल से टीम का नेतृत्व किया। यह मैच टीम वर्क का एक बेहतरीन उदाहरण था, जिसमें हर खिलाड़ी ने जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका निभाई। आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं और उम्मीद है कि टीम जीत की इस लय को आगे भी जारी रखेगी।'

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने X पर लिखा, 'पाकिस्तान के खिलाफ़ शानदार जीत के लिए मेन इन ब्लू को हार्दिक बधाई। टीम ने क्या शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। शानदार पारी और सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए विराट कोहली का विशेष उल्लेख। आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं।'

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने X पर लिखा, 'अद्भुत विजय! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार जीत की भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई! आपकी इस उपलब्धि पर सभी देशवासी गर्वित और हर्षित हैं। टीम इंडिया के सभी सदस्यों का अभिनंदन। विजय का यह क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है। भारत माता की जय।"

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने X पर लिखा, 'क्या मैच और क्या जीत! दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच में हमारे मेन इन ब्लू द्वारा शानदार टीमवर्क। विराट कोहली को उनके मैच-विजेता शतक और वनडे में सबसे तेज़ 14,000 रन बनाने के ऐतिहासिक मील के पत्थर के लिए बधाई। हमारे लड़कों को उनके आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं!'

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने X पर लिखा, 'चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी अविश्वसनीय जीत पर टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई। खेल के प्रति आपकी लगन, टीमवर्क और जुनून ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। विराट कोहली द्वारा शानदार शतक, चमकते रहो।'

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने X पर लिख, 'भारत की शानदार जीत। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एकदिवसीय मैच में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत पर भारत वासियों को हार्दिक बधाई। युवा खिलाड़ियों का जोश, आत्मविश्वास और उत्कृष्ट प्रदर्शन हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। यह जीत न केवल क्रिकेट मैदान पर बल्कि करोड़ों देशवासियों के दिलों में भी उत्साह और जश्न का अवसर लेकर आई है!'

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर लिखा, 'भारतवासियों एवं टीम इंडिया को 'विराट' विजय की हार्दिक बधाई! जय हिंद" पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज पाकिस्तान पर हमारे लड़कों की शानदार जीत पर खुशी महसूस हो रही है। प्रतिष्ठित मैच में शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई।'

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा, 'बेहतरीन जीत, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत की सभी देशवासियों और क्रिकेट फ़ैंस को बहुत-बहुत बधाई। विराट कोहली ने अपनी शानदार पारी से दिखा दिया कि क्यों उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का किंग कहा जाता है।'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पर लिखा, 'टीम इंडिया की शानदार जीत! टीम वर्क और लचीलेपन की एक बेहतरीन मिसाल, जिसमें कोहली का शतक सबसे आगे रहा। भारतीय क्रिकेट के लिए धड़कने वाले हर दिल के लिए एक शानदार जीत!'

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने X पर लिखा, 'गौरवशाली जीत, भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि हर भारतीय के उत्साह और जज्बे की जीत है। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, टीम वर्क और जुझारूपन काबिले तारीफ है। पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! विजय का यह सिलसिला यूं ही जारी रहे।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story