Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया को एक ही दिन में लगा तिहरा झटका, ऑलराउंडर के संन्यास के बाद 2 वर्ल्ड चैंपियन भी बाहर

australia champions trophy 2025 squad
X
australia champions trophy 2025 squad
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही। मार्कस स्टोइनिस के संन्यास के ऐलान के फौरन बाद चैंपियंस ट्रॉफी से 2 दिग्गज भी बाहर हो गए।

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही परेशानियां बढ़ती जा रहीं। गुरुवार को मार्कस स्टोइनिस के अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास के बाद खबर आई कि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। यानी अब ऑस्ट्रेलिया नए कप्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगा।

इससे पहले, मिचेल मार्श को भी चोट के कारण टूर्नामेंट से हटना पड़ा था। चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने गुरुवार को हेजलवुड और कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी से आउट होने की पुष्टि की। सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने गुरुवार को कहा कि वे दोनों (कमिंस और हेजलवुड) और मिचेल मार्श कुछ चोटों से जूझ रहे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समय पर नहीं आ पाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देने के लिए 12 फरवरी तक का समय है और उन्हें अब इस लाइन-अप में कई बदलाव करने होंगे। कमिंस और हेजलवुड के अलावा, वे मिचेल मार्श के बिना भी हैं, जो पीठ की चोट से जूझ रहे और 31 जनवरी को ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, और मार्कस स्टोइनिस, जिन्होंने गुरुवार को घोषणा की कि वे वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे। यानी वो भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के प्रोविजनल स्क्वॉड में शामिल थे। यानी अब सीए को कम से कम 4 खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी।

ऑस्ट्रेलिया 12 फरवरी को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 2 वनडे मैचों में से पहला मैच खेलेगा। इसके लिए सीन एबॉट, स्पेंसर जॉनसन और बेन ड्वार्शिस को ऑस्ट्रेलिय़ा ने चुना है। यह संभव है कि इन 3 तेज गेंदबाजों में से एक या अधिक को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया जा सकता है, साथ ही लेग स्पिनर तनवीर संघा, स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर कूपर कोनोली या बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को भी दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए घर पर रहने के लिए श्रीलंका टेस्ट से बाहर हो गए थे, लेकिन वे टखने की समस्या से भी जूझ रहे थे जो भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ज्यादा गेंदबाजी के कारण उभर आई थी। हेजलवुड को साइड और पिंडली की चोट से उबरने के बाद कूल्हे की समस्या से जूझना पड़ रहा, जिसके कारण उन्हें भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में से तीन और श्रीलंका के टेस्ट दौरे से बाहर होना पड़ा था।

श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों और फिर चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टीवन स्मिथ और ट्रेविस हेड में से किसी एक को कप्तान के रूप में चुने जाने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story