AFG vs NZ Test Day 2 Highlights : अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी रद्द, टॉस तक नहीं हो सका

Afghanistan vs New Zealand Only Test Live Score Day 2
X
Afghanistan vs New Zealand Only Test Live Score Day 2
AFG vs NZ Only Test Day 2 Highlights : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौते टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी रद्द करना पड़ा। दूसरे दिन भी ग्राउंड्समैन मैदान सुखाने की कोशिश करते रहे। लेकिन, नाकाम रहे और खेल को रद्द कर दिया गया।

Afghanistan vs New Zealand Only Test Day 2 Highlights: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट का आज (मंगलवार) दूसरा दिन था। लेकिन, गीली आउटफील्ड की वजह से दूसरे दिन का खेल भी रद्द हो गया। दिन भर ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने की कोशिश करते दिखे। लेकिन, दोपहर तीन बजे के निरीक्षण के बाद अंपायर ने मैच रद्द करने का फैसला ले लिया। दूसरे दिन भी टॉस भी नहीं हो पाया। पहले दिन का खेल गीली आउटफील्ड के कारण शुरू नहीं हो पाया था और दूसरे दिन भी ऐसा ही दिख रहा।

ग्राउंड स्टाफ ने आउट फील्ड को सुखाने के लिए मिड-ऑन एरिया में एक गड्डा खोदा- ये एरिया पहले दिन से ही परेशानी का सबब बना हुआ था - और इसे कृत्रिम घास से ढंकने का प्रयास करते दिखे। इतना ही नहीं, ग्राउंड्समैन आउटफील्ड को इलेक्ट्रिक फैन से सुखाते दिखे। लेकिन, कोई कोशिश काम ना आई। अफगानिस्तान ने 2017 से इस स्थल पर कई टी20 और इंटरनेशनल मुकाबलों की मेजबानी की है। इस मैदान पर वर्ल्ड क्लास फैसेलिटी का अभाव है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN Test: भारत को रहना होगा होशियार, टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश के खूंखार गेंदबाज ने इंग्लैंड में मचाया कोहराम

इस टेस्ट के पहले दिन भी बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका था। सोमवार को रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में गीले आउटफील्ड के कारण पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया गया था।

यह अफगानिस्तान का सिर्फ़ 10वां टेस्ट मैच है। इसके बाद, टिम साउथी की न्यूजीलैंड टीम दो टेस्ट के लिए श्रीलंका जाएगी और फिर भारत के खिलाफ़ तीन और टेस्ट खेलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story