ipl 2025: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए बुरी खबर आई है। IPL 2025 के बाकी मैचों से जम्पा बाहर हो गए हैं। उनके कंधे की पुरानी चोट एक बार फिर उभर आई है, जिस कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया लौटकर मेडिकल सलाह लेनी पड़ी।
जम्पा ने SRH की ओर से टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबलों में इम्पैक्ट सब के रूप में खेला था। उन्होंने इन हाई-स्कोरिंग मैचों में क्रमशः 48 और 46 रन दिए थे और दोनों ही मुकाबलों में 1-1 विकेट हासिल किया था। इनमें एक मुकाबला ऐसा भी था जिसमें राजस्थान रॉयल्स और SRH ने मिलाकर 528 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद जम्पा को गेंदबाज़ी हाथ में दर्द महसूस हुआ और वे लगातार चार मुकाबले नहीं खेल पाए।
SRH ने पहले उन्हें आराम देकर दोबारा वापसी की उम्मीद की थी, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए टीम ने अब उन्हें पूरी तरह से बाहर कर दिया है। जम्पा को अब ऑस्ट्रेलिया के जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज़ तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। वे ऑस्ट्रेलिया की T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम हिस्सा हैं, जहां टीम जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक 19 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
बता दें कि यह वही पुरानी चोट है जो ज़म्पा को 2023 ODI वर्ल्ड कप से पहले भी परेशान कर चुकी थी। हालांकि तब उन्होंने वापसी की और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने, और ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। SRH ने ज़म्पा की जगह कर्नाटक के 21 वर्षीय बल्लेबाज आर स्मरण को टीम में शामिल किया है। यह युवा खिलाड़ी अब SRH की बल्लेबाजी को मजबूती देने की कोशिश करेगा।