team india: टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, गंभीर के दो चहेतों की होगी छुट्टी!, 2 दिन में बीसीसीआई करेगी फैसला

team india support staff
X
team india support staff
Indian cricket team: बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव कर सकती। टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच टी दिलीप को हटाने पर बोर्ड विचार कर रहा।

Indian cricket team: भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव की आहट सुनाई दे रही। खबर है कि टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच टी दिलीप को जल्द ही बाहर किया जा सकता है। बीसीसीआई (BCCI) अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ को कम करने पर गंभीरता से विचार कर रही।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई टीम इंडिया के स्टाफ को गैरजरूरी रूप से बड़ा नहीं रखना चाहती। इस फैसले पर 29 मार्च को मुहर लग सकती है। इस दिन गुवाहाटी में एक अहम बैठक होने जा रही, जिसमें बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर शामिल होंगे।

गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में बड़ा बदलाव देखा गया था। राहुल द्रविड़ के जाने के बाद पहली बार दो असिस्टेंट कोच और एक बॉलिंग कोच टीम से जोड़े गए। टीम इंडिया में असिस्टेंट कोच रूप में अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेटे को जोड़ा गया जबकि मोर्ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाया गया।

बीसीसीआई ने भारत की न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद बल्लेबाजी कोच के रूप में सिटांशु कोटक को भी टीम से जोड़ा है। कोटक, नायर, डोशेटे, मोर्कल और दिलीप सभी भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे।

बीसीसीआई क्यों कर रही सपोर्ट स्टाफ में कटौती?
बीसीसीआई का मानना है कि टीम इंडिया का सहयोगी स्टाफ जरूरत से ज्यादा बड़ा हो गया है। मौजूदा समय में टीम के पास 3 थ्रोडाउन विशेषज्ञ, दो मसाज थेरेपिस्ट, एक सीनियर और एक जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट, एक टीम डॉक्टर, एक सिक्योरिटी और ऑपरेशन्स मैनेजर, एक कंप्यूटर एनालिस्ट और कई लॉजिस्टिक्स और मीडिया मैनेजर हैं। इनमें से कई लोग पिछले एक दशक से टीम का हिस्सा बने हुए हैं।

दिलीप और नायर की जगह कौन लेगा?
रिपोर्ट के मुताबिक, फील्डिंग कोच टी दिलीप की जगह रयान टेन डोशेटे को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। अभिषेक नायर की भूमिका भी खतरे में है, क्योंकि बल्लेबाजी कोच के रूप में सिटांशु कोटक पहले से मौजूद हैं और गेंदबाजी विभाग मोर्ने मोर्कल देख रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन बनी चिंता
भारत ने पिछले 9 महीनों में दो आईसीसी ट्रॉफी जीतकर वनडे और टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन चिंता बढ़ाने वाला रहा है। टीम ने पिछले 9 टेस्ट में से 6 गंवाए हैं और केवल एक में जीत दर्ज की है।

आईपीएल के बाद भारत का अगला बड़ा असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जो जून में शुरू होगी। बीसीसीआई चाहती है कि इस दौरे को बेहद गंभीरता से लिया जाए और इसके लिए कोचिंग स्टाफ से लेकर खिलाड़ियों तक, सभी पूरी तैयारी के साथ उतरें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story