बेंगलुरु भगदड़: KSCA के 2 अधिकारियों ने दिया इस्तीफा, घटना की ली नैतिक जिम्मेदारी; RCB पर एफआईआर

Bengaluru stampede, DCP Karibasavana Gowda letter, RCB celebration stampede
X

बेंगलुरु भगदड़: DCP एमएन करिबासवना गौड़ा ने उठाए थे सवाल, आपत्तियों के बावजूद हुआ RCB सम्मान समारोह

RCB विक्ट्री परेड के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद KSCA के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई एस जयराम ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया। जानिए पूरे मामले की अपडेट्स।

Bengaluru Stampede Latest Update : रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड के दौरान 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई एस जयराम ने अपने पद से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफे के बाद दोनों पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान जारी किया। कहा, हमारी भूमिका सीमित थी, लेकिन इस अप्रत्याशित घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हमने इस्तीफा सौंप दिया है। बताया कि गुरुवार रात KSCA अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है।

KSCA और इवेंट ऑर्गेनाइज़र्स पर FIR, हाईकोर्ट की राहत
कर्नाटक सरकार ने इस हादसे के बाद KSCA, RCB और DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क के खिलाफ FIR दर्ज की। अधिकारियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए, लेकिन हाईकोर्ट ने KSCA अधिकारियों को 16 जून तक गिरफ्तारी से राहत दे दी है। KSCA ने अदालत में कहा कि स्टेडियम के बाहर भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी RCB और इवेंट कंपनी की थी, न कि उनकी।

RCB मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले गिरफ्तार
RCB के सीनियर मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को दुबई रवाना होते वक्त एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। उसके साथ DNA एंटरटेनमेंट के तीन अधिकारियों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

अन्य प्रमुख अपडेट्स

  1. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने पॉलिटिकल सेक्रेटरी के. गोविंदराज को बर्खास्त किया।
  2. ADGP हेमंत एम. निंबालकर का ट्रांसफर, IPS रवि एस ने पदभार संभाला।
  3. 25 वर्षीय रोलन गोम्स ने कब्बन पार्क थाने में RCB, KSCA और DNA के खिलाफ FIR दर्ज कराई।
  4. RCB ने घटना के बाद प्रत्येक मृतक के परिजन को ₹10 लाख का मुआवजा और घायलों के इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story