India's squad for T20I: शुभमन गिल को टी20 में जगह, हार्दिक की भी वापसी, जानें किसकी हुई छुट्टी और कौन आया?

Indias squad for T20I series against South Africa announced
X

भारतीय टीम का टी20 सीरीज के लिए ऐलान हो गया है। 

India's squad for T20I vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया।

India squad for T20I series against SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू होने वाली 5 टी20 की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया । शुभमन गिल को टीम में जगह मिली है लेकिन उनके खेलने पर फैसला फिटनेस टेस्ट के बाद होगा, जो बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगा। गिल सीरीज के लिए उपकप्तान चुने गए हैं।

गिल, जिन्हें कोलकाता में पहले टेस्ट में गर्दन में चोट लगी थी और तब से वे मैदान से बाहर हैं, उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनका खेलना BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (COE) से फिटनेस क्लियरेंस मिलने पर निर्भर करेगा। सूर्यकुमार यादव 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज़ के लिए टीम की कप्तानी करेंगे।

चोट की वजह से दो महीने से ज़्यादा समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर रहने के बाद, हार्दिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I के लिए भारत की 15 सदस्यों वाली टीम में शामिल किया गया है। टीम में रिंकू सिंह और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को जगह नहीं मिली, जो हाल ही में टी20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे।

पांच मैच 9, 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को कटक, न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। बुधवार को रायपुर में दूसरे ODI के दौरान जब T20I टीम की घोषणा हुई। साउथ अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-0 से जीती थी और भारत वनडे सीरीज़ में 1-0 से आगे था।


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story