IND vs SA 1st Test: कोलकाता टेस्ट के लिए स्पिन फ्रेंडली पिच की डिमांड की गई? सौरव गांगुली ने कर दिया खुलासा

India vs south africa 1st kolkata test pitch report
X

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट में पिच का मिजाज कैसा होगा। 

IND vs SA 1st Test: भारत शुक्रवार से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज का आगाज़ करेगा। ईडन की पिच को लेकर कोच गौतम गंभीर ने संतोष जताया है। कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि टीम ने टर्निंग ट्रैक की मांग नहीं की।

IND vs SA 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में पिछले साल की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम अब घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेलने जा रही। मुकाबला शुक्रवार से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

भारत भले ही वेस्टइंडीज को पिछले महीने घरेलू मैदान पर आसानी से हरा चुका हो लेकिन ये साफ है कि हाल के समय में भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन ट्रैक पर स्थिरता पाने में मुश्किलें आई हैं। इस बार साउथ अफ्रीका के पास तीन क्वालिटी स्पिनर हैं-केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी, जो टीम इंडिया को चुनौती दे सकते हैं।

गंभीर ने नहीं मांगी रैंक टर्नर पिच: गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को बताया कि कप्तान शुभमन गिल की टीम ने अभी तक किसी रैंक टर्नर (ज्यादा घूमने वाली पिच) की मांग नहीं की है। गांगुली ने कहा, 'उन्होंने अभी तक ऐसी कोई डिमांड नहीं की है। पिच फिलहाल बहुत अच्छी लग रही है।'

गांगुली ने यह भी बताया कि हेड कोच गौतम गंभीर ने पिच का निरीक्षण करने के बाद उसकी तैयारी से संतोष जताया है। ईडन गार्डन्स की पिच इस सीजन में दो रणजी ट्रॉफी मैचों में धीमी रही है और तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली थी। पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने बताया कि पिच को शनिवार से पानी नहीं दिया गया है, फिर भी इसकी तैयारी शानदार है। उन्होंने कहा, 'यह एक स्पोर्टिंग विकेट होगी, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी। स्पिनरों को तीसरे दिन से टर्न मिलना शुरू हो सकता है।'

6 साल बाद ईडन गार्डेंस में टेस्ट

यह कोलकाता का 6 साल बाद पहला टेस्ट मैच होगा। पिछली बार यहां नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेला गया था। गांगुली ने बताया कि पहले तीन दिनों के लिए 34,000 टिकट पहले ही बिक चुके हैं, जिससे एक अच्छे दर्शक वर्ग की उम्मीद की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story