ICC महिला T20 विश्व कप 2026: तारीखें, स्थान, टिकट प्राइस और पूरा शेड्यूल घोषित

ICC Women's T20 World Cup 2026 Schedul: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला टी20 विश्व कप 2026 के कार्यक्रम और स्थलों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 12 जून से 5 जुलाई 2026 तक इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा और इसमें 12 टीमें भाग लेंगी और कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे।
सेमीफाइनल और फाइनल के कार्यक्रम
इस बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 30 जून और 2 जुलाई 2026 को द ओवल, लंदन में खेले जाएंगे। इसके बाद फाइनल मुकाबला 5 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। जबकि उद्घाटन मैच 12 जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच कहां-कहां होंगे?
टूर्नामेंट 24 दिनों तक चलेगा और इसमें इंग्लैंड के सात प्रमुख स्थलों पर मुकाबले खेले जाएंगे:
- एजबेस्टन – बर्मिंघम
- ओल्ड ट्रैफर्ड – मैनचेस्टर
- हेडिंग्ले – लीड्स
- हैम्पशायर बाउल – साउथेम्प्टन
- ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड – ब्रिस्टल
- द ओवल – लंदन
- लॉर्ड्स – लंदन
क्वालिफाई करने वाली टीमें
मेजबान इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड (गत विजेता), वेस्टइंडीज और श्रीलंका शामिल हैं। बाकी चार टीमें 2025 में होने वाले क्वालिफायर टूर्नामेंट से चुनी जाएंगी।
टिकट बिक्री और कीमतें
उद्घाटन मैच, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए विशेष प्री-सेल टिकट की बिक्री 12 जून 2025 से शुरू होगी।
- उद्घाटन मैच के लिए टिकट की कीमत £15 (एडल्ट) और £5 (जूनियर) होगी।
- सेमीफाइनल के लिए टिकट की कीमत £20 (एडल्ट) और £10 (जूनियर) होगी।
- फाइनल मुकाबले कि लिए टिकट की प्राइस- £30 (एडल्ट) और £15 (जूनियर) होगी।
ICC अध्यक्ष जय शाह ने क्या कहा?
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने टूर्नामेंट की घोषणा के दौरान कहा, "महिलाओं के खेल के लिए फैंस का समर्थन अभूतपूर्व रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि ये दो बड़े टूर्नामेंट – महिला T20 विश्व कप 2026 और महिला वनडे विश्व कप 2025 – महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।"
