ICC T20I Rankings: वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, टी20 रैंकिंग में बेस्ट रेटिंग हासिल करने वाले भारतीय बने

varun chakravarthy ICC T20I Rankings
X

varun chakravarthy ICC T20I Rankings: वरुण चक्रवर्ती ने टी20 रैंकिंग में इतिहास रचा। 

ICC T20I Rankings: भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजों की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल किया। वो टी20 रैंकिंग में बेस्ट रेटिंग हासिल करने वाले भारतीय बन गए। तिलक वर्मा बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंचे।

ICC T20I Rankings: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजों की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में अपनी बादशाहत और मजबूत कर ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही 5 मैच की घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर वरुण ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 818 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए और टॉप पर अपनी बढ़त और बढ़ा ली।

वरुण ने इस सीरीज में लगातार तीसरे मैच में 2 विकेट चटकाए हैं। 3 मुकाबलों में उनके नाम अब तक 6 विकेट हैं। धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट लिए। उनकी कसी हुई गेंदबाजी भारत की सात विकेट की आसान जीत में निर्णायक साबित हुई।

वरुण ने टी20 में हासिल किया बड़ा मुकाम

818 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वरुण चक्रवर्ती अब दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी से 119 अंकों आगे निकल चुके हैं। डफी के खाते में 699 रेटिंग पॉइंट्स हैं। खास बात यह है कि 34 साल के वरुण अब टी20 इतिहास में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रेटिंग के टॉप-10 में भी शामिल हो गए। उन्होंने बुमराह को पीछे छोड़ा है।

बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में फरवरी 2017 को अपने करियर की बेस्ट रेटिंग पॉइंट 783 हासिल की थी, जोकि टी20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे बेस्ट रेटिंग थी लेकिन अब वरुण भारतीय पेसर से आगे निकल गए।

Highest bowler ratings - Men's T20I

उमर गुल (पाकिस्तान)- 865 रेटिंग

सैमुअल बद्री (वेस्टइंडीज)-864 रेटिंग

डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)-858 रेटिंग

सुनील नरेन (वेस्टइंडीज)- 832 रेटिंग

राशिद खान (अफगानिस्तान)-828 रेटिंग

तबरेज शम्सी (दक्षिण अफ़्रीका)- 827 रेटिंग

शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)- 822 रेटिंग

वरुण चक्रवर्ती (भारत)- 818 रेटिंग

शादाब खान (पाकिस्तान)- 811 रेटिंग

वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)- 809 रेटिंग

वरुण बेस्ट रेटिंग हासिल करने वाले भारतीय बने

भारत के लिए यह खबर इसलिए भी अहम है क्योंकि टीम दो महीने से भी कम समय में आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप खिताब की रक्षा करने उतरेगी। पिछले साल बारबाडोस में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरा खिताब जीतने पर है और वरुण चक्रवर्ती इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं।

अर्शदीप सिंह ने लगाई बड़ी छलांग

भारत के लिए गेंदबाजी में और भी अच्छी खबर है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह धर्मशाला मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद चार पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। मार्को यानसन 14 स्थान की छलांग लगाकर 25वें, लुंगी एनगिडी 11 स्थान ऊपर चढ़कर 44वें और ओटनील बार्टमैन टॉप-100 से सीधे 68वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के दो खिलाड़ी अब टॉप-5 में हैं। तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन उपयोगी पारियों के दम पर दो स्थान की बढ़त हासिल करते हुए चौथा स्थान पा लिया। वहीं, अभिषेक शर्मा बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर अपनी मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं। साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम आठ स्थान ऊपर चढ़कर 29वें और क्विंटन डिकॉक 14 स्थान की छलांग के साथ 43वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में पाकिस्तान के सैम अयूब शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि भारत के शिवम दुबे दो स्थान ऊपर चढ़कर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला है। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद सात स्थान ऊपर चढ़कर 34वें नंबर पर पहुंच गए। उसी मैच में छह विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने जैकब डफी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 15 स्थान की छलांग लगाकर 48वें स्थान पर पहुंच गए।

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के रोस्टन चेस और जस्टिन ग्रीव्स को भी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में फायदा हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story