T20I Rankings: वरुण चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर बरकरार, इंग्लैंड के स्पिनर की बड़ी छलांग, टॉप-10 गेंदबाजों में 3 भारतीय

ICC Mens T20I Rankings: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज के बाद ICC T20I रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला। इंग्लैंड की 3-0 से सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों को इसका सीधा फायदा मिला। सबसे बड़ी छलांग मारी है अनुभवी लेग स्पिनर आदिल रशीद ने, जो अब दुनिया के नंबर 2 टी20 गेंदबाज बन गए।
37 साल के रशीद ने सीरीज में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने 1/22 (चेस्टर-ले-स्ट्रीट), 1/59 (ब्रिस्टल) और 2/30 (साउथैम्प्टन) के आंकड़े दर्ज किए। इस प्रदर्शन के बाद वह 710 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ भारत के वरुण चक्रवर्ती और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंचे। वह अब सिर्फ 13 अंक पीछे हैं न्यूजीलैंड के जैकब डफी से, जो फिलहाल नंबर 1 गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने भी रैंकिंग में 16 पायदान की छलांग लगाकर 52वें स्थान पर जगह बना ली है। रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह टी20 के टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हैं। बिश्नोई सातवें और अर्शदीप 10वें स्थान पर हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी हुआ बदलाव
तीसरे टी20 में 84 रन की तूफानी पारी खेलने वाले बेन डकेट ने बल्लेबाजी रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। वे 48 स्थान ऊपर उठकर सीधे 16वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, हैरी ब्रुक ने अपनी लगातार उपयोगी पारियों (35* और 34 रन) से छह स्थान की बढ़त के साथ संयुक्त रूप से 38वें स्थान पर जगह बनाई है।
वेस्टइंडीज को भी मिला फायदा
हालांकि सीरीज में वेस्टइंडीज को हार मिली, लेकिन उनके कुछ खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है। कप्तान शाई होप ने दो पारियों में 40+ स्कोर बनाकर 14 स्थान की छलांग लगाई और अब वह 15वें स्थान पर हैं। वहीं रोवमैन पॉवेल, जिन्होंने अंतिम मैच में 79 रन नाबाद बनाए, वे भी टॉप 20 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने भी 70 रन और एक अहम विकेट लेकर ऑलराउंडर रैंकिंग में 16 स्थान ऊपर चढ़कर 26वें स्थान पर जगह बनाई है।