इंग्लैंड दौरे से पहले 29 शतक जमाने वाले भारतीय क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, इंडिया-ए की कप्तानी भी कर चुका था

Priyank Panchal Retirement: गुजरात के पूर्व कप्तान प्रियांक पंचाल, जिन्होंने इंडिया-ए की भी कप्तानी की थी, ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। 35 साल के पांचाल ने 127 फर्स्ट क्लास मैच में 45.18 की औसत से 8,856 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। 17 साल के लंबे घरेलू करियर में पांचाल ने खुद को एक भरोसेमंद ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर स्थापित किया।
35 साल के प्रियंक पांचाल ने लिस्ट ए क्रिकेट में 97 मैचों में 3672 रन बनाए, जिसमें आठ शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 59 टी20 मुकाबलों में उनके बल्ले से 1,522 रन निकले, जिसमें 9 बार वह अर्धशतक तक पहुंचे।
GCA सचिव अनिल पटेल ने कहा, 'गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन प्रियंक पांचाल को उनके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं देता है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लंबे समय तक अनुशासन और प्रदर्शन का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।'
Over and out. Onto greener pastures now. 🙌 pic.twitter.com/5uMiZVprql
— Priyank Panchal (@PKpanchal09) May 26, 2025
गुजरात को दिलाई रणजी ट्रॉफी
प्रियांक के करियर का सबसे यादगार समय 2016-17 रणजी ट्रॉफी सीजन रहा, जब उन्होंने 1310 रन बनाए और 314 रन नाबाद की अपनी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेली। उसी सीजन में गुजरात ने रणजी ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया था।
पांचाल गुजरात की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे
पांचाल गुजरात की उन टीमों का भी हिस्सा रहे, जो 2015-16 में विजय हज़ारे ट्रॉफी और 2012-13 व 2013-14 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थीं। वह लंबे समय तक गुजरात की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे और अपने शांत स्वभाव के लिए भी पहचाने गए।
इंडिया-ए के कप्तान भी रहे
पांचाल ने भारत की सीनियर टीम के लिए तो नहीं खेला लेकिन इंडिया ए टीम के कप्तान के तौर पर उन्होंने अहम जिम्मेदारी निभाई। वह उभरते खिलाड़ियों के लिए आदर्श रहे हैं और कई मौकों पर युवा बल्लेबाजों को गाइड करते भी नजर आए।
