T20 World cup: बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित की, हिंदू को बनाया कप्तान, एक पेसर की वापसी

Bangladesh T20 World cup 2026 squad
X

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम घोषित की। 

Bangladesh T20 World cup squad:टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश ने टीम का ऐलान कर दिया। जाकिर अली को टीम से बाहर किया जबकि तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की वापसी हुई है।

Bangladesh T20 World cup 2026 squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में सबसे बड़ा बदलाव यह रहा कि लगातार लंबे समय से खेल रहे जाकिर अली को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की टीम में वापसी हुई। लिटन दास कप्तान बने रहेंगे।

जाकिर अली को मार्च 2024 के बाद पहली बार टी20 टीम से ड्रॉप किया गया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के लिए खेले गए सभी 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। हालांकि,हालिया समय में उनका फॉर्म लगातार गिरा है। वह न सिर्फ टी20 बल्कि अन्य फॉर्मेट में भी अपनी जगह गंवा चुके। उनकी लेग-साइड पर ज्यादा निर्भर बल्लेबाजी को लेकर भी आलोचना हो रही थी,जिसका असर उनके प्रदर्शन पर साफ दिखा।

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप की टीम घोषित की

टीम के टॉप ऑर्डर में लिटन दास के साथ तंजिद हसन और सैफ हसन को जगह दी गई। ये तीनों इस समय अच्छी फॉर्म में माने जा रहे। मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी तोहिद हृदय,शमीम हुसैन और विकेटकीपर नुरुल हसन संभालेंगे। वहीं,बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले परवेज हुसैन इमोन को जरूरत पड़ने पर नंबर 4 पर आजमाया जा सकता है।

तस्कीन अहमद की वापसी

बांग्लादेश की सबसे बड़ी ताकत एक बार फिर उनका गेंदबाजी आक्रमण है। आयरलैंड सीरीज से बाहर रहने के बाद तस्कीन अहमद की वापसी हुई। उनके साथ मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन, शोरिफुल इस्लाम और मोहम्मद सैफुद्दीन जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं,जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकते हैं। स्पिन विभाग की कमान रिशाद हुसैन के हाथों में होगी। उनके साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर नासुम अहमद और ऑफ स्पिनर महेदी हसन शामिल हैं। महेदी खासतौर पर पावरप्ले ओवरों में अपनी कसी हुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश अपने शुरुआती तीन मुकाबले कोलकाता में और आखिरी लीग मैच मुंबई में खेलने वाला है। हालांकि, हालिया विवाद के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आईसीसी को पत्र लिखकर अपने मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग कर सकता। यह विवाद तब बढ़ा जब बीसीसीआई के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया।

अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम चयन और वेन्यू को लेकर उठे इन सवालों के बीच बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करता है।

Bangladesh squad for the men's T20 World Cup: लिटन दास (कप्तान), सैफ हसन, तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद ह्रदय, शमीम हुसैन, नूरुल हसन (विकेट कीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरीफुल इस्लाम।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story