pak vs ban t20: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की पाकिस्तान टीम से छुट्टी, अफरीदी भी आउट; PCB का बड़ा फैसला

pak vs ban t20i series
X

pcb ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान किया। 

pak vs ban t20: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की घरेलू T20 सीरीज़ के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित की है। बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और शाहीन अफरीदी जैसे बड़े नाम टीम से बाहर कर दिए गए हैं।

pak vs ban t20: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज़ के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। खास बात यह है कि इस टीम में बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। यह सीरीज़ माइक हेसन की बतौर हेड कोच पहली सीरीज़ होगी। सलमान अली आगा को कप्तान और शादाब खान को उपकप्तान बनाया गया है।

टीम में अनुभवी खिलाड़ी जैसे फखर ज़मान, हारिस रऊफ और नसीम शाह को भी जगह दी गई। PCB ने साफ किया है कि टीम का सेलेक्शन इस समय चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया। यही वजह है कि बाबर, रिज़वान और शाहीन जैसे सितारों को आराम दिया गया है या बाहर रखा गया है।

टीम को बड़ी राहत मिली है सैम अयूब की वापसी से, जो चोट से उबरकर PSL में वापसी कर चुके हैं। फरवरी में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट मैच के दौरान उनके टखने में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते वे लंबे समय तक टीम से बाहर रहे। इसके अलावा 29 साल के बल्लेबाज़ साहिबज़ादा फरहान को भी लंबे समय बाद T20I टीम में मौका मिला है। उन्होंने PSL 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मैचों में 154.50 के स्ट्राइक रेट से 394 रन ठोके हैं। वह टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी हैं।

सीरीज़ का शेड्यूल जल्द घोषित किया जाएगा, लेकिन यह तय है कि हेसन अपनी पहली सीरीज़ में युवाओं और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा रहे हैं।

पाकिस्तान का टी20 स्क्वॉड: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबज़ादा फरहान, सैम अयूब।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story