Pakistan cricket: बाबर-रिजवान से रन नहीं बन रहे तो धन भी घटेगा, PCB लेना वाला है बड़ा एक्शन

mohammad rizwan odi captaincy sacked
X

pakistan cricket team: मोहम्मद रिजवान को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है। 

Pakistan cricket: वेस्टइंडीज दौरे पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन फीका रहा था। अब इन पर इसका असर पड़ सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फीका प्रदर्शन जारी है। 36 साल बाद पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के हाथों वनडे सीरीज गंवानी पड़ी। इस सीरीज में कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम का प्रदर्शन खराब रहा था। अब ऐसी खबर आ रही कि बाबर और रिजवान जैसे खिलाड़ियों को वेतन में कटौती का सामना करना पड़ सकता है।

पाकिस्तान ने इस साल तीन टेस्ट खेले और एक जीता। वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है क्योंकि टीम 11 में से सिर्फ़ दो मैच ही जीत पाई। वहीं, टी20 में भी पाकिस्तान की टीम फिसड्डी ही साबित हुई। पाकिस्तान ने इस साल इस प्रारूप में 14 मैच खेले, जिनमें से सात जीते हैं और इतने ही हारे हैं।

बाबर-रिजवान की सैलरी कम हो सकती

क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम के खराब प्रदर्शन के कारण, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध का वह हिस्सा हटा सकता है जिसमें आईसीसी के राजस्व में 3 प्रतिशत की हिस्सेदारी शामिल है। दो साल पहले, बोर्ड को खिलाड़ियों को आईसीसी की कमाई का 3 प्रतिशत देने के लिए मजबूर होना पड़ा था क्योंकि टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने तत्कालीन अध्यक्ष पर इसके लिए दबाव डाला था।

खिलाड़ियों को कम मिलेगा आईसीसी रेवेन्यू

रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि कानूनी जटिलताओं के कारण वर्तमान प्रशासन इस व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म नहीं कर पाया है लेकिन नए अनुबंधों में इसे आखिरी बार शामिल किए जाने की संभावना है।

कुछ दिन पहले ही, पाकिस्तान को वेस्टइंडीज़ के हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। शाई होप ने आखिरी वनडे में शतकीय पारी खेल वेस्टइंडीज को 36 साल के इंतजार के बाद पाकिस्तान पर वनडे सीरीज जीत दिलाई थी। यह 1991 के बाद से वेस्टइंडीज़ द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे सीरीज जीत थी और इसने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और टी20 में घरेलू सीरीज में हार के सिलसिले को खत्म किया था।

होप ने नाबाद 120 रनों की पारी खेली, जिसके बाद तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स ने तीसरे और अंतिम वनडे में छह विकेट लेकर वेस्टइंडीज की जीत की राह आसान कर दी। यह पहली बार था जब पाकिस्तान वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोई वनडे मैच 200 से ज़्यादा रनों के अंतर से हारा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story