IPL Slapgate: हरभजन-श्रीसंत का थप्पड़कांड तो याद है ना, 18 साल बाद Unseen Video आया, देखें क्या हुआ था?

हरभजन-श्रीसंत का थप्पड़कांड का असली वीडियो पहली बार सामने आया।
Harbhajan Sreesanth IPL Slapgate: आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में हुआ थप्पड़कांड तो आपको याद होगा। इस पूरे विवाद की जड़ में दो किरदार थे- हरभजन सिंह और श्रीसंत। करीब 18 सालों तक इस थप्पड़कांड का वीडियो किसी के सामने नहीं आया था। इतने सालों में किसी को भी ये ठीक से पता नहीं चला कि क्या हुआ था, सिवाए इसके कि हरभजन ने श्रीसंत को मैच खत्म होने के बाद थप्पड़ मारा था, जब पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2008 के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था। तब श्रीसंत पंजाब और हरभजन मुंबई की तरफ से खेले थे।
उस थप्पड़कांड का असल वीडियो जो सालों तक छिपाकर रखा गया था, अब पूर्व IPL कमिश्नर ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर इसे जारी कर दिया। जब यह घटना हुई, तो लाइव कवरेज की जगह टीवी पर विज्ञापन आने लगे थे और जब मैच दोबारा लाइव आया तो श्रीसंत रोते नजर आ रहे थे। इन तस्वीरों ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला दिया था।
एक ही टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले आखिर इन दो खिलाड़ियों के बीच ऐसा क्या हुआ था कि बात हाथ छोड़ने तक पर आ गई थी? बेशक, तब से बहुत पानी बह गया है। हरभजन और श्रीसंत ने तब से कड़वाहट को भुला दिया है और अच्छे दोस्त बन गए हैं। हालांकि, 18 सालों के लंबे अंतराल के बाद, वह क्लिप अंततः सामने आ गई।
One of the wildest moments in IPL history, Unseen footage of the Bhajji–Sreesanth slapgate that never been aired#IPL pic.twitter.com/E9Ux8bodOW
— Vishal (@Fanpointofviews) August 29, 2025
कैसे बिगड़ा था श्रीसंत-हरभजन के बीच माहौल?
मैच खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तभी हरभजन सिंह ने अचानक अपने साथी भारतीय गेंदबाज श्रीसंत को बुलाकर जोरदार बैकहैंड स्लैप मार दिया। ये नजारा देखकर सब दंग रह गए। असल में, श्रीसंत ने मुस्कुराते हुए हरभजन से कहा था कि हार्ड लक भाई। इसके अलावा मैच के दौरान उन्होंने शॉन पॉलक का विकेट लेने के बाद रोबिन उथप्पा से भी कुछ तीखी बातें की थीं। मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हरभजन पहले ही खफा थे, और फिर श्रीसंत की बात ने आग में घी डालने का काम किया।
हाथापाई तक पहुंचा मामला
जैसे ही हरभजन ने थप्पड़ मारा, श्रीसंत भी आपा खो बैठे और उनकी तरफ बढ़े। हालात इतने बिगड़ गए कि मैदान पर झगड़े की नौबत आ गई। शुक्र था कि इरफान पठान और महेला जयवर्धने ने बीच में आकर श्रीसंत को पकड़ लिया और मामला बढ़ने से रोक दिया। बताया जाता है कि हरभजन ने गुस्से में मैदान के बाहर मिलने तक की चुनौती दे डाली थी।
आंखों में आंसू और इतिहास की तस्वीर
उस घटना के बाद श्रीसंत फूट-फूटकर रो पड़े थे। टीवी पर जब कैमरे वापस आए तो श्रीसंत के आंसुओं ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। यह तस्वीर आईपीएल की पहचान बनने वाले सबसे चर्चित पलों में से एक बन गई थी।
ललित मोदी ने विवाद की कहानी सुनाई
ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के शो पर इस पूरे विवाद की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया, 'मैं आपको बताता हूं कि क्या हुआ था। मैं आपको वीडियो देता हूं। मैंने उसे संभाल कर रखा है। भज्जी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं उनसे प्यार करता हूं। यह मैदान पर हुआ था और मैं वहां मौजूद था। भज्जी और श्रीसंत भी मैदान पर थे। खेल खत्म हो गया था और कैमरे बंद थे। मेरा सिर्फ़ एक सिक्योरिटी कैमरा चालू था। जैसे ही खेल खत्म हुआ, खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे और हाई-फाइव कर रहे थे। जब बात श्रीसंत और भज्जी की आई, तो हरभजन ने उनसे कहा कि इधर आओ और उन्हें एक बैकहैंड थप्पड़ मार दिया
घटना के बाद बीसीसीआई ने हरभजन को पूरे सीजन से सस्पेंड कर दिया था। पंजाब टीम के कप्तान युवराज सिंह ने भी इस हरकत को भद्दा और अस्वीकार्य बताया था। हालांकि बाद में हरभजन ने ड्रेसिंग रूम में माफी मांगी और सालों बाद दोनों के रिश्ते सुधर गए। आज दोनों अच्छे दोस्त हैं, लेकिन यह वीडियो याद दिलाता है कि आईपीएल का पहला बड़ा विवाद कितना विस्फोटक था।
