सपा विधायक के भाई की दबंगई: टेंडर में भाग लेने पर दी अंजाम भुगतने की धमकी

बकौल शंकर पांडेय, 9 बजे के लगभग उनके चेले मेरे घर के सामने आये और मेरे ऊपर अपशब्द भी कहे। उनके सारे आदमी असलहों से लैस थे।
विज्ञापन

इस धमकी से आहत होकर शशांक पांडेय ने लिखा है कि, कल शाम 5 बजे टेंडर खुलेगा और मुझे पूर्ण विश्वास है की इसके बाद इनके गुंडे मेरे घर पर धावा बोलेंगे। अपने सभी मित्रों से मेरा ये सवाल है कि जनतंत्र में क्या मुझे इतना भी हक़ नहीं मिला है कि मैं स्वतंत्र होकर कार्य कर सकूँ?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन
    विज्ञापन
    विज्ञापन