सपा विधायक के भाई की दबंगई: टेंडर में भाग लेने पर दी अंजाम भुगतने की धमकी

सपा विधायक के भाई की दबंगई: टेंडर में भाग लेने पर दी अंजाम भुगतने की धमकी
X
बकौल शंकर पांडेय, 9 बजे के लगभग उनके चेले मेरे घर के सामने आये और मेरे ऊपर अपशब्द भी कहे। उनके सारे आदमी असलहों से लैस थे।
विज्ञापन

हरिभूमि ने जब विधायक के भाई के नजदीकी अभय से बात की तो उन्होंने कहा कि वे विधायक को नहीं जानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं खुद ठेकेदार हूं और शशांक पांडेय ने मुझ से पांच लाख रुपये लिए हैं। जबकि शशांक पांडेय का कहना है कि विधायक के भाई के गुंडे उनपर हमला कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन
    विज्ञापन
    विज्ञापन