Vinayak Chaturthi 2024: अगस्त में कब है विनायक चतुर्थी?, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Lord ganesha
X
विनायक चतुर्थी 2024
Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी की तिथि का आरंभ 07 अगस्त 2024 को देर रात 01 बजकर 05 मिनट पर शुरू होगा और समापन 08 अगस्त 2024 दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर होगा।

Vinayak Chaturthi 2024: (आकांक्षा तिवारी) हिन्दू धर्म में सभी देवों में प्रथम पूज्यनीय भगवान गणेश को कहा गया है। मान्यता है की इनकी पूजा करने से सभी काम सिद्ध होते हैं। हर महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की पूजा के लिए विशेष दिन माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है। सुख-समृद्धि का वरदान देने वाले भगवान गणेश को विनायक भी कहा जाता है। इसलिए इस चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इस बार यह व्रत 08 अगस्त को रखा जाएगा। चलिए जानते है शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्त्व।

व्रत का महत्व
विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से घर में सुख- समृद्धि आती है। साथ ही सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न होते हैं, इसके अलावा सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मान्यताओं के अनुसार विनायक चतुर्थी व्रत को करने से बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है।

शुभ मुहूर्त
विनायक चतुर्थी की तिथि का आरंभ 07 अगस्त 2024 को देर रात 01 बजकर 05 मिनट पर शुरू होगा और समापन 08 अगस्त 2024 दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर होगा।

पूजा विधि

  • विनायक चतुर्थी व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और व्रत संकल्प लें।
  • पूजा के एक स्थान पर चौकी लगांए और भगवान गणेश जी प्रतिमा स्थापित करें।
  • इसके बाद देसी घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें।
  • भगवान गणेश को चंदन, फल, अक्षत और फूल अर्पित करें।
  • इसके साथ ही मोदक लड्डू या मिठाई का भोग अर्पित करें।
  • अंत में गणेश चालीसा का पाठ कर आरती करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story