New Year Remedies: नए साल के पहले दिन जरूर करें ये 4 काम, सालभर भरी रहेगी पैसों से तिजोरी

New Year 2025 Astro Remedies in Hindi
X
New Year Remedies: नए साल के पहले दिन जरूर करें ये 4 काम, सालभर भरी रहेगी पैसों से तिजोरी
New Year Remedies: दुनियाभर में नए साल 2025 के आगमन की तैयारियां चल रही हैं। हर किसी की इच्छा होती है कि नया साल उसके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियां लेकर आए। ऐसे में ये 4 उपाय आर्थिक तंगी को दूर कर सकते हैं।

New Year Remedies: दुनियाभर में नए साल 2025 के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। हर कोई चाहता है कि नया साल उसके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियां लेकर आए। ज्योतिष के अनुसार यदि आप नए साल में कुछ खास उपाय करते हैं, तो पूरे साल आपके ऊपर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। चलिए आपको बताते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 1 जनवरी 2025 को क्या उपाय कर सकते हैं।

नए साल 2025 में धन प्राप्ति के उपाय
(New Year Remedies in Hindi)

  • नए साल के पहले ही दिन घर में किसी पवित्र स्थान को गाय के गोबर से लीपें। इसके बाद इस स्थान पर अनार की कलम से एक त्रिकोण बना दें। अब इसके अंदर धन आवक के स्रोत का नाम लिखें और उस पर सिंदूर अर्पित करें। अब घाय के घी से दीपक प्रज्ज्वलित करें और सामने आसान बिछा लें। अब आसन पर बैठकर "कुबेरत्वं धनाधीश गृहे ते कमलास्थिता। तां देवी प्रेशाया त्वंशु मद्गृहे ते नमो नम:।।" मंत्र का 108 बार जाप लगातार 9 दिनों तक करें।
  • नए साल के पहले दिन चमगादड़ों के निवास वाले किसी भी पेड़ की एक टहनी तोड़कर घ लाएं और उसे अपने बिस्तर के नीचे अथवा रुपये-पैसे वाले स्थान पर रख दें। मान्यता है कि, यह उपाय जातक की जीवनभर के लिए धन-संबंधी परेशानियों को दूर कर देता है।
  • नए साल के पहले दिन घर की महिलाओं को लाल कपड़ें पहनने चाहिए। यह रंग मां लक्ष्मी का प्रिय है, जो परिवार में सुख-समृद्धि को आकर्षित करता है।
  • नए साल के पहले दिन चंदन की लकड़ी से बानी श्रीगणेश की प्रतिमा घर में स्थापित करें। इससे परिवार में सामंजस्य बना रहता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story