22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, 41 साल बाद बन रहा दुर्लभ योग, ये उपाय सिद्ध करेगा सारे काम

maha upay
X
maha upay
सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए 22 जनवरी 2024 का दिन बहुत खास माना जा रहा है। इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी, इस खास दिन कुछ उपाय आपकी हर समस्या दूर कर सकते हैं।

(रुचि राजपूत)

Pran Pratishta Ke Din kare Upay : देश भर में 22 जनवरी को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होना है। ज्योतिष शास्त्र के जानकार हरदा के रहने वाले पंडित धर्मेंद्र दुबे के अनुसार इस दिन सोमवार है और इस दिन भगवान विष्णु का मुहूर्त है जो पूरे 41 साल बाद बन रहा है। इस दिन बताए जा रहे 2 उपायों में से एक करने पर आपके सारे काम सफल हो सकते हैं।

शुभ मुहूर्त
22 जनवरी के दिन 2 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं इसका लाभ सभी को लेना चाहिए। उसी दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है और अमृत सिद्धि योग भी सुबह 7:14 से अगली सुबह तक रहेगा। इस दौरान किए गए उपाय से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी।

ज्योतिषी के अनुसार इस दिन आप सुबह या शाम किसी भी समय दो मंत्रों में से किसी एक मंत्र का जाप जरूर करें। ऐसा करने से आपके सारे काम सिद्ध हो सकते हैं और आपके जीवन में आ रही दिक्कतें भी दूर होंगी.

पहला मंत्र है बृहस्पति का
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।
ॐ बृं बृहस्पतये नमः।
विपणौकरं निदधतं रत्नदिराशौ परम्।
विद्यासागर पारगं सुरगुरुं वन्दे सुवर्णप्रभम्।।

दूसरा मंत्र देवी लक्ष्मी का बीज मंत्र है
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद।
श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः॥

इन दोनों में से एक उपाय जरूर करें, आपके सारे काम सिद्ध हो जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story