भिखारियों में पॉकेट मनी बांट देते थे सुभाष, भगत को फांसी से न बचा पाने का था अफसोस

By - haribhoomi.com |23 Jan 2014 12:00 AM IST
नेता जी सुभाष चंद्र बोस भारत के ऐसे लोकप्रिय नेता हैं कि उनके बारे में उनके जीवनकाल से ही कई किवदंतियां चल रही हैं।
विज्ञापन

प्रभावती और जानकीनाथ बोस की 14 संतानें थी, जिसमें 6 बेटियाँ और 8 बेटे थे। सुभाषचंद्र उनकी 9वीं संतान थे। अपने सभी भाइयों में से सुभाष को सबसे अधिक लगाव शरदचंद्र से था। सुभाष, शरदचंद्र को मेजदा कहकर बुलाते थे। दोनों भाइयों में बहुत लगाव था। दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ रहते थे।
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS