NAMO AFTER 6 MONTHS: ''मेक इन इंडिया'', आर्थिक गति तेज करने की एक नई मुहिम

By - haribhoomi.com |26 Nov 2014 12:00 AM
वर्तमान में देश के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण का योगदान 15 प्रतिशत है।
विज्ञापन

भारत में कंपनियां विनिर्माण क्यों नहीं करतीं?
‘मेक इन इंडिया’ अभियान चीन के ‘मेक इन चाईना’ का परस्पर प्रतियोगी है। ‘मेक इन चाईना’ ने पिछले एक दशक में काफी रफ्तार पकड़ी है। आउटसोर्सिंग, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में चीन भारत का प्रमुख प्रतिद्वंदी है। विनिर्माण का केंद्र बनने में भारत का खराब बुनियादी ढ़ांचा और खराब संचालन व्यवस्था सबसे बड़ी बाधा है। पिछली सरकारों का नौकरशाही नजरिया, मजबूत परिवहन की कमी और बड़े पैमाने पर फैला भ्रष्टाचार निर्माताओं के लिए समय पर उत्पादन करना मुश्किल करता है। मोदी सरकार ने इन सब बाधाओं को दूर करने का वादा किया है जिससे निवेशकों के लिए यहां उद्योग स्थापित करना आसान हो।
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS