NAMO AFTER 6 MONTHS: ''मेक इन इंडिया'', आर्थिक गति तेज करने की एक नई मुहिम

By - haribhoomi.com |26 Nov 2014 12:00 AM IST
वर्तमान में देश के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण का योगदान 15 प्रतिशत है।
विज्ञापन

फोकस वाले क्षेत्र
‘मेक इन इंडिया’ अभियान के लिए सरकार ने प्राथमिकता वाले 25 क्षेत्र चिन्हित किये हैं जिन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा। इन क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और संभावना सबसे अधिक है और भारत सरकार द्वारा भी निवेश को बढ़ाया जाएगा। अभियान के शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इन क्षेत्रों में विकास से पूरी दुनिया आसानी से एशिया, खासकर भारत में आ सकती है। विशेषकर भारत इसलिए क्योंकि यहां की लोकतांत्रिक स्थितियां और विनिर्माण की श्रेष्ठता इसे निवेश का सबसे अच्छा स्थान बनाती हैं। वह भी प्रशासन के प्रभावी प्रशासनिक इरादों के साथ।
• ऑटोमोबाइल
• फूड प्रोसेसिंग
• अक्षय उर्जा
• ऑटोमोबाइल कंपोनेंट
• आईटी और बीपीएम
• सड़क और राजमार्ग
• एविएशन
• चमड़ा
• अंतरिक्ष
• जैव प्रौद्योगिकी
• मीडिया और मनोरंजन
• कपड़ा और वस्त्र
• केमिकल
• खनन
• थर्मल पावर
• निर्माण
• तेल और गैस
• पर्यटन और हाॅस्पिटेलिटी
• रक्षा विनिर्माण
• फार्मास्यूटिकल्स
• कल्याण
• इलेक्ट्रिकल मशीनरी
• बंदरगाह
• इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली
• रेलवे
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS