Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पश्चिम बंगाल: मालदा में खेत में बम बनाते समय फटा, 2 लोगों की मौत- पुलिस जांच में जुटी

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने तीनों घायलों को मालदा चिकित्कीय कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया।

पश्चिम बंगाल: मालदा में खेत में बम बनाते समय फटा, 2 लोगों की मौत- पुलिस जांच में जुटी
X

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा जिले (Malda district) में आज सुबह देसी बम फट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस (Malda Police) ने ये जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों की पहचान 45 वर्षीय फरजान एमके (Farzan MK) और 30 वर्षीय सफीकुल इस्लाम (Safikul Islam) के रूप में हुई है।

देर रात लोगों की जोरदार धमाके की आवाज सुनी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी मानिकचक थाना क्षेत्र के जेसरथला बालुटोला में एक खेत में बम बना रहे थे। इसी दौरान बम फट गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने देर बड़े धमाके की आवाज सुनी। जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

डॉक्टर्स ने फरजान एमके और सफीकुल को मृत घोषित किया

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने तीनों घायलों को मालदा चिकित्कीय कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर्स ने फरजान एमके और सफीकुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

पुलिस मामले की जांच कर रही

अधिकारी ने बताया कि मौके पर से रॉ मटेरियल बरामद किया है। इसका इस्तेमाल देसी बम बनाने में किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से लाए गए। बम बनाने के पीछे का क्या मकसद था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव के मुताबिक, बम निरोधक दस्ता क्षेत्र में है और स्थिति नियंत्रण में है।

और पढ़ें
Next Story