Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ayodhya Blast: अयोध्या राम जन्मभूमि के पास धमाका, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Ayodhya Blast: उत्तर प्रदेश (UP) के अयोध्या (Ayodhya) में जोरदार धमाका हुआ है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि यह धमाका थाना राम जन्मभूमि के श्रृंगार हाट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक निर्माणाधीन दुकान में हुआ है।

Ayodhya Blast: अयोध्या राम जन्मभूमि के पास धमाका, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Ayodhya Blast: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में जोरदार धमाका हुआ है। यह धमाका आज यानी रविवार दोपहर को हुआ है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि यह धमाका थाना राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) के श्रृंगार हाट (Shringar Haat) में संदिग्ध परिस्थितियों में एक निर्माणाधीन दुकान में हुआ है। धमाके के कारण दुकान में काम कर रहे मजदूर अनिल का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है। आनन-फानन में मजदूर को गंभीर अवस्था में श्रीराम अस्पताल (Shri Ram Hospital) के ट्रामा सेंटर दर्शननगर में रेफर कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने धमाके के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दिया गया। तेज धमाके के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। हालांकि, दुकानदार का दावा है कि यह विस्फोट पटाखे से हुआ है, लेकिन फिर भी जब तक मामले की जांच नहीं हो जाती पुलिस रेकी कर रही है।

और पढ़ें
Abhinav Raj

Abhinav Raj

अभिनव राज, हरिभूमि वेबसाइट में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 2 वर्षों से मीडिया क्षेत्र (इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल) में काम कर रहे हैं। मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई करने के साथ अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2021 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से की। इसके बाद साल 2022 से हरिभूमि वेबसाइट के नेशनल सेक्शन में कार्यरत हैं। देश-दुनिया और राजनीति की खबरों को गहराई से समझने के लिए अभिनव को फॉलो करें…


Next Story