Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Shaheed Diwas Quotes : शहीद दिवस पर देश के वीरों को इन कोट्स से दें सच्ची श्रद्धांजलि

Shaheed Diwas Quotes : 23 मार्च 2020 यानी सोमवार को पूरा देश शहीद दिवस मनाएगा। देश की आजादी के लिए अपने प्राण नौछावर करने वाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को हर साल की तरह इस बार भी पूरा देश नम आंखों से याद करेगा।

Shaheed Diwas Quotes : शहीद दिवस पर देश के वीरों को इन कोट्स से दें सच्ची श्रद्धांजलि
X

Shaheed Diwas Quotes : 23 मार्च 2020 यानी सोमवार को पूरा देश शहीद दिवस मनाएगा। देश की आजादी के लिए अपने प्राण नौछावर करने वाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को हर साल की तरह इस बार भी पूरा देश नम आंखों से याद करेगा। उनके बलिदान की याद में हर साल शहीद दिवस मनाया जाता है। 23 मार्च के अलावा 30 मार्च, 21 अक्टूबर, 17 नवम्बर, 19 नवम्बर और 27 मई को भी शहीद दिवस देश में मनाया जाता है। भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी इन तीन वीर सपोतों को याद किया जाता है। इस खास अवसर पर हम आपके लिए खास शहीद कोट्स शायरी लेकर आए हैं।

Shaheed Diwas Quotes In Hindi / शहीद दिवस कोट्स हिंदी

शहीद दिवस पर कोट्स

आओ झुक कर सलाम करे उनको,

जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,

खुसनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है !!


Shaheed Diwas Quotes In Hindi / शहीद दिवस कोट्स हिंदी

शहीद दिवस पर कोट्स

जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,

फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को !!


Shaheed Diwas Quotes In Hindi / शहीद दिवस कोट्स हिंदी

शहीद दिवस पर कोट्स

ज़माने भर मे मिलते है आशिक कई,

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,

नोटों मे भी लिपट कर, सोने मे सिमटकर मरे है कई

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता !!


Shaheed Diwas Quotes In Hindi / शहीद दिवस कोट्स हिंदी

शहीद दिवस पर कोट्स

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है !!


Shaheed Diwas Quotes In Hindi / शहीद दिवस कोट्स हिंदी

शहीद दिवस पर कोट्स

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं,

सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नहीं ||



और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story