Quad Summit: 'मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' के लिए पीएम मोदी ने जापानी कंपनियों को किया आमंत्रित, जानें क्या है प्लान
प्रधानमंत्री मोदी ने 30 से अधिक जापानी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बातचीत की है।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM modi) जापान (Japan) में क्वाड समिट (Quad Summit) में हिस्सा लेने के लिए मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने वहां पर जापान के कई बड़े व्यापारियों को भारत आने का न्यौता दिया है। इन सभी को मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही निवेश प्रोत्साहन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
जापानी कंपनियों के सीईओ से मिले पीएम मोदी
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 30 से अधिक जापानी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बातचीत की है। व्यापार करने में आसानी में सुधार के लिए भारत द्वारा किए गए हालिया सुधारों के बारे में जापानी व्यापार जगत के नेताओं को अवगत कराया और उन्हें 'मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' के लिए आमंत्रित किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभावशाली समूह के सदस्य देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास पर चर्चा करने के उद्देश्य से क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को जापान पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया।
निवेश प्रोत्साहन समझौते पर हस्ताक्षर
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि विदेश सचिव विनय क्वाड और यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के सीईओ स्कॉट नाथन ने भारत-यूएसए निवेश संवर्धन समझौते पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि आईआईए पर हस्ताक्षर से भारत में यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के द्वारा समर्थन से बढ़ोतरी होगी। जिससे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
क्या है क्वाड
चार देशों का यह रणनीतिक गठबंधन साल 2007 में तैयार किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य हिंद महासागर से प्रशांत महासागर तक गिरने वाले क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित करना और बाकी देशों को चीन के प्रभुत्व से बचाना है। यही कारण है कि दुनिया के चारों कोनों पर स्थित चार देश इसका हिस्सा हैं। चीन ने कई बार क्वाड को लेकर आरोप भी लगाए हैं।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।