Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मोदी कैबिनेट का फैसला: किसानों को राहत, जम्मू कश्मीर बिजली में बनेगा आत्मनिर्भर

मोदी कैबिनेट ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई है। मोदी सरकार ने किसानों (Farmers) को राहत देते हुए फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया गया है।

मोदी कैबिनेट का फैसला: किसानों को राहत, जम्मू कश्मीर बिजली में बनेगा आत्मनिर्भर
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। इस बैठक में कैबिनेट (Cabinet Meeting) ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई है। मोदी सरकार ने किसानों (Farmers) को राहत देते हुए फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया गया है। साथ ही खाद के दाम भी नहीं बढ़ेंगे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने कई अहम फैसलों को अपनी मंजूरी दी है। पहला इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, दूसरा फर्टिलाइजर सब्सिडी, तीसरा पीएम स्वनिधि स्कीम, चौथा जम्मू कश्मीर में बिजली आपूर्ति को लेकर फैसला लिया गया है।


इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को वित्तीय समर्थन देने के लिए 820 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। किसानों के लिए फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही खरीफ सीजन के लिए खाद के दाम नहीं बढ़ेंगे। एनपीके फर्टिलाइजर सब्सिडी पर 61,000 करोड़ अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला लिया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू कश्मीर बिजली में आत्मनिर्भर बनेगा। चिनाब में प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। जम्मू कश्मीर को निर्बोध बिजली आपूर्ति होगी। इसकी वजह से 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story