Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Mausam Ki Jankari: उत्तर भारत में अभी सर्दी का सितम रहेगा जारी, दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में भी कड़ाके की सर्दी से लोग बहुत ज्यादा परेशान है। आज लगातार सातवें दिन पूरी तरह से शीतलहर के प्रभाव से राहत नहीं मिल है।

Mausam Ki Jankari: उत्तर भारत में अभी सर्दी का सितम रहेगा जारी, दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार
X

Mausam Ki Jankari (मौसम की जानकारी) : उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी (Cold) पड़ रही है। सर्दी के सितम के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी (Snowfall) की वजह से मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है, जिसकी चपेट में उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्र आ रहे हैं।साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों और उत्तर प्रदेश में बीती रात से कहीं-कहीं पर हल्की हल्की बूंदाबांदी हो रही है। जिस कारण सर्दी का सितम और अधिक बढ़ गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में भी कड़ाके की सर्दी से लोग बहुत ज्यादा परेशान है। आज लगातार सातवें दिन पूरी तरह से शीतलहर के प्रभाव से राहत नहीं मिल है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज बारिश होने की अधिक संभावना है।

जिस कारण धूप नहीं निकलेगी और ठंड का प्रभाव बढ़ जाएगा। आईएमटी के अनुसार बारिश के दौरान ठंडी हवाएं भी चलेंगी।23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद है। बारिश के साथ ही इन राज्यों का न्यूनतम पारा भी 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है।

साथ ही आपको बता दें कि बीते कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है। जिस वजह से ठंड और बढ़ा गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में इस हफ्ते के अंत में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि 22 और 23 को भी कई इलाकों में बारिश और हिमपात होने का अनुमान लगाया है।

वहीं राजस्थान में भी बढ़ती ठिठुरन वाली सर्दी ने लोगों को जीना दुशवार कर दिया है। साथ ही बताते चलें कि उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरे का आलम ये रहा है कि ट्रेनों का समय से चलना मुश्किल हो गया। अधिक कोहरे की वजह से कल दिल्ली पहुँचने वाली कईं ट्रेनें तय समय पर नहीं पहुंच सकीं।

और पढ़ें
Next Story